Isha Malviya: बाली उमर में शुरू की थी मॉडलिंग, ‘उडारियां’ फेम ईशा मालवीय का कातिल लुक्स देख हो जाएंगे फिदा, यकीन नहीं है तो देखें ये तस्वीरें
Udaariyan fame Isha Malviya killer : जैस्मीन उर्फ ईशा मालवीय की तो उन्होंने तो अपनी लाइफ में काफी कुछ अचीव कर रखा है।
- कलर्स टीवी पर एक सीरियल आ रहा है, जिसका नाम है उडारियां। इसे सरगुन मेहता प्रोड्यूस कर रही हैं।
- इसमें तेजो कौर संधू, जैस्मीन कौर संधू और फतेह सिंह विर्क की ट्रायंगल लव स्टोरी दिखाई जा रही है।
- बात करें जैस्मीन उर्फ ईशा मालवीय की तो उन्होंने तो अपनी लाइफ में काफी कुछ अचीव कर रखा है और अब लोगों का दिल जीत रही हैं।
- ईशा मालवीय पेशे से एक एक्टर हैं। मॉडल हैं और फैशन इन्फ्लुएंसर भी हैं।
- ईशा मालीवय कतई हद ग्लैमरस हैं। उनके सोशल मीडिया पर एक-से-एक ऐसी बेहतरीन तस्वीरें हैं।
- शुरू की मॉडलिंग ईशा मालवीय जब 13 साल की थीं, तब उन्होंने मॉडलिंग में करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने कई ब्यूटी पेजेंट्स में हिस्सा लिया था।
- ईशा मालवीय ने साल 2017 में मिस मध्य प्रदेश, मिस टीन आईकन इंडिया, भोपाल और साल 2018 में शान ऑफ मध्य प्रदेश में अपना जलवा बिखेरा था।

Facebook









