वाणी की तस्वीरों पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं और एक्ट्रेस के लुक की खूब तारीफें हो रही हैं. बता दें वाणी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं।
वाणी कपूर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी वाणी एक्टिव रहती हैं और अपने सुपर लुक्स से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं|
वाणी कपूर एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में एक तगड़ी पहचान बनाई है वाणी किसी भी तरह के रोल्स में अपने आप को बखूबी ढाल सकती हैं, वाणी कपूर के फैंस अक्सर ही उनकी फिल्मों के साथ-साथ नई फोटोज और वीडियो का भी बेताबी से इंतजार करते हैं|
अभिनेत्री वाणी कपूर पर किम कार्दशियन के लुक का खुमार चढ़ रहा है. वाणी ने कार्दशियन से इंस्पायर लूक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गई हैं. एक्ट्रेस थाई-हाई कट स्कर्ट और ब्रालेट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश लग रही हैं साथ ही एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप और हाई बन में अपना लूक पूरा किया है।
319552183_432093162457881_567207878510878584_n
319552183_432093162457881_567207878510878584_n
319101347_935136310804848_7598801327352004377_n
किम कार्दशियन से इंस्पायर होकर वाणी कपूर ने करवाया बोल्ड फोटोशूट , सुपर लुक्स से बढ़ा इंटरनेट का पारा