बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 13 सितंबर 1973 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ है। 90 के दशक में उनकी गिनती हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री की टॉप अभिनेत्री के रुप में होती थी।
महिमा चौधरी का असली नाम ऋतु चौधरी है लेकिन वो खुद पर्दे पर महिमा चौधरी कहलाना पसंद करती हैं। महिमा चौधरी ने अपनी हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से पूरी की। उसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई लोरेटो कॉलेज से ख़त्म की।
महिमा चौधरी ने साल 1997 में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म परदेस थी। जिमें उनके साथ शाहरुख खान दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद उन्हें ढेर सारी फिल्मों के ऑफर आने लगा।
साल 1997 में आई परदेस में सुपरस्टार शाहरुख खान, महिमा चौधरी और अपूर्वा अग्निहोत्री लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने महिमा चौधरी की किस्मत रातों- रात चमका दी थी। खूबसूरत महिमा चौधरी ने साल 1990 में मिस इंडिया का ब्यूटी पैजेंट जीता था।
महिमा का निजी जीवन ठीक रहा। उनका नाम सुभाष घई के साथ जोड़ा गया था लेकिन कभी भी इस बात की पुष्टी नहीं हुई। एक्ट्रेस ने बाद में बिजनेस मैन बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी। ये शादी ज्यादा दिन तक नहीं चली।
साल 2006 में महिमा की मुलाकात आर्किटेक्ट बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से हुई थी। तलाकशुदा बॉबी मुखर्जी से एक्ट्रेस की नजदीकियां बढ़ीं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। एक्ट्रेस हमेशा सच्चे प्यार के लिए तरसती रही। फिलहाल अभिनेत्री सिंगर मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही है।
महिमा चौधरी कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देगी। फिल्म से उनका पहला लुक आउट हो गया है। जिसे देखने के बाद फैंस और क्रिटिक्स ने महिमा चौधरी की खूब तारीफ की।