Punjab IAS Transfer List 2023: प्रशासनिक अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए इन जिलों के ​जिला कलेक्टर

प्रशासनिक अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए इन जिलों के ​जिला कलेक्टर! Punjab IAS Transfer List 2023

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 11:06 AM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 11:06 AM IST

12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp

चंडीगढ़: Punjab IAS Transfer List 2023 प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों के तबादले का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सरकार ने एक बार फिर बड़ी संख्या में अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कई जिलों के कलेक्टर का भी नाम शामिल है।

Read More: Mahadev Online Satta: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप पर एक और बड़ी कार्रवाई, इन बड़े नामों का हुआ खुलासा…

Punjab IAS Transfer List 2023 मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने 16 आईएएस सहित 13 पीसीएस अधिकारियों के लिए नवीन पदस्थापना का आदेश जारी किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने आईएएस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया था।

Read More: PM Modi Greece Visit LIVE Update 25August: एक दिन के दौरे पर ग्रीस पहुंचे PM मोदी, ग्रीस के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

इन अफसरों का हुआ तबादला

  • संदीप कुमार को तरनतारन का डीसी नियुक्त किया गया है
  • देविंदर पाल सिंह को सचिव टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और एजुकेशन के साथ विभाग के डायरेक्टर पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • प्रियांक भारती को पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट का सचिव नियुक्त किया गया है
  • बलदेव कौर को स्पेशल सेक्रेटरी कार्मिक विभाग में पद स्थापना सोप गई है।
  • विकास विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंप गई है
  • जबकि संयम अग्रवाल को स्पेशल सेक्रेटरी और फॉर्मर वेलफेयर का स्पेशल सचिव नियुक्त किया गया है।
  • अभिजीत को खनन विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है
  • जबकि संदीप ऋषि को नगर निगम लुधियाना का कमिश्नर नियुक्त किया गया है
  • अमित कुमार को नगर निगम फगवाड़ा का कमिश्नर नियुक्त किया गया है
  • इसके साथ ही मनीषा राणा को नगर निगम पटियाला के ज्वाइंट कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंप गई है
  • वीरेंद्र कुमार शर्मा को गृह विभाग का स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है।
  • राकेश कुमार को टूरिज्म विभाग का अतिरिक्त डायरेक्टर बनाया गया है
  • जबकि आनंद सागर शर्मा को कृषि विभाग का ज्वाइंट सचिव नियुक्त किया गया है
  • अमरपाल सिंह को पंजाब ऊर्जा विभाग एजेंसी का मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है।