नौकरी तलाशने राजधानी आई नवविवाहिता से गैंगरेप, झांसा देकर पति को कर दिया था रवाना
नौकरी तलाशने राजधानी आई नवविवाहिता से गैंगरेप, झांसा देकर पति को कर दिया था रवानाNewlyweds who came to the capital looking for jobs were gang-raped The husband was sent off on a bluff
रायपुर। खमतराई थाना इलाके में नौकरी की तलाश में निकली युवती के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पीड़ित महिला जांजगीर से अपने पति के साथ रायपुर में काम की तलाश में आई थी। पीड़िता बंजारी मंदिर में अपने पति के साथ रुकी थी । आरोपियों ने पीड़िता के पति को झांसा देकर कहीं भेज दिया, इसके बाद आरोपी महिला को सुनसान इलाके में ले गए जहां आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
पढ़ें- प्रदेश में 40 फीसदी बढ़ सकता है बस किराया.. परिवहन मंत्री ने दिए संके
पीड़िता की 1 महीना पहले ही शादी हुई है। दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गैंगरेप कर दोनों आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

Facebook



