Mahant Balaknath is New CM of Rajasthan?: UP की तरह राजस्थान में भी भगवाधारी होगा मुख्यमंत्री? सोशल मीडिया पर भी करने लगा ट्रेंड, वसुंधरा सहित ये नेता भी रेस में

Mahant Balaknath is New CM of Rajasthan? UP की तरह राजस्थान में भी भगवाधारी होगा मुख्यमंत्री? सोशल मीडिया पर भी करने लगा ट्रेंड

  •  
  • Publish Date - December 4, 2023 / 11:04 AM IST,
    Updated On - December 4, 2023 / 11:04 AM IST

जयपुर: Mahant Balaknath is New CM of Rajasthan? राजस्थान की जनता ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए सरकार पलट दिया है। कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाते हुए जनता ने फिर से भाजपा को बहुमत दिया है। चुनावी परिणाम के अनुसार भाजपा ने राजस्थान की 199 सीटों में से 115 पर कब्जा जमाया है। जबकि कांग्रेस मात्र 69 सीट पर ही सीमट गई है। वहीं, प्रदेश की 15 सीटों पर अन्य दलों ने कब्जा जमाया है। भाजपा की जीत के साथ ही अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अब राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा? कुछ लोगों का मानना है कि भाजपा वसुंधरा राजे सिंधिया को फिर से कमान सौंप सकती है तो कुछ ने राजस्थान की विद्याधरनगर सीट पर चुनाव लड़ रही बीजेपी सांसद दीया कुमारी को सीएम पद का प्रबल दावेदार माना है। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक अलग ही ट्रेंड करने लगा है और कहा जा रहा है कि इस शख्स को राजस्थान का सीएम बनाया जा सकता है।

Read More: PM Modi Speech Live: शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी का संबोधन, कहा- हार का गुस्सा सदन में न उतारे विपक्ष…

महंत बालकनाथ

Mahant Balaknath is New CM of Rajasthan? राजस्थान में भी अब उत्तर प्रदेश की तरह भगवाधारी को सीएम बनाने की मांग की जा रही है। जी हां बात कर रहे हैं बीजेपी सांसद और महंत बालकनाथ की। कई लोगों का मानना है कि यूपी की तर्ज पर बीजेपी महंत बालकनाथ को राज्य का सीएम बना सकती है।

Read More: Tamil Nadu News: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, जलजमाव के कारण अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे को किया गया बंद

सांसद दीया कुमारी

राजस्थान की विद्याधरनगर सीट पर चुनाव लड़ रही बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने बढ़त बना ली है। राजघरान से संबंध रखने वालीं दीया कुमारी को सीएम के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि चुनाव के वक्त सीएम वाले सवाल पर दीया हर वार केवल इतना ही कहती थीं कि ‘पार्टी का जैसा आदेश होगा, वही काम किया जाएगा।’

Read More: MP Assembly Election Results 2023 : भाजपा की 27 महिला प्रत्याशियों में से 21 महिलाएं पहुंची सदन, कुल इतनी महिलाओं ने दर्ज की जीत..

किरोड़ी लाल मीणा

राजस्थान में बीजेपी से सीएम के लिए एक नाम सांसद किरोड़ी लाल मीणा की भी चल रहा है। किरोडी लाल मीणा जमीन से जुड़े नेता हैं। राजस्थान में गहलोत सरकार के खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा लगातार आवाज उठाते रहे थे। इनसे संबंध भी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से अच्छे रहे हैं।

Read More: Congress Meeting Today: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी दलों की बुलाई बैठक, कहा- आज निर्णय लेंगे कि क्या करना है…

गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को भी राजस्थान के सीएम के तौर पर देखा जा रहा है। जोधपुर लोकसभा से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत की राजस्थान में अच्छी पकड़ है। शेखावत ने खुद चुनाव नहीं लड़ा है। लेकिन माना जा रहा है कि अगर बीजेपी उन्हें सीएम बनाती है तो करणपुर सीट पर होने वाले चुनाव में उन्हें उतारा जा सकता है।

Read More: PM Modi Maharashtra Tour : पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा आज, छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का करेंगे अनावरण 

वसुंधरा राजे

राजस्थान बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में एक नाम पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी है। हालांकि चुनाव से पहले पार्टी ने उन्हें साइड लाइन कर रहा था। बाद में वसुंधरा भी चुनाव में एक्टिव नजर आईं।

Read More: Brijmohan Agrawal Makes Record: चुनाव जीतते ही बृजमोहन अग्रवाल ने बना दिया शानदार रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले छत्तीसगढ़ के इकलौते नेता

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp