Aligarh News : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भाजपा नेता को मिली धमकी, कहा- ’72 घंटे के अंदर जान से मार देंगे’

BJP leader received threatening letter : भारतीय जनता पार्टी नेता रूबी आसिफ खान को एक धमकी भरा पत्र मिला है।

Aligarh News : प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भाजपा नेता को मिली धमकी, कहा- ’72 घंटे के अंदर जान से मार देंगे’

BJP leader received threatening letter

Modified Date: January 5, 2024 / 07:15 pm IST
Published Date: January 5, 2024 7:15 pm IST

BJP leader received threatening letter : अलीगढ़। 22 जनवरी को राम मं​दिर की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। जहां देश विदेश से लाखों रामभक्तों का जमावड़ा लगेगा। देश के दिग्गज लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड भेज दिया गया है। इतना ही नहीं अयोध्या सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी नगरी में सीसीटीवी कैमरा लगाए जा चुके हैं। लेकिन दूसरी ओर अयोध्या जाने वाले लोगों को धमकी भरे पत्र भी मिल रहे हैं।

BJP leader received threatening letter : दरअसल, भाजपा नेता रूबी आसिफ खान को एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें लिखा पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा नेता रूबी की तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपी की तलाश करने में जुट गई है। बता दें कि रूबी आसिफ खान बीते दिनों अपने घर में गणेश की प्रतिमा स्थापित कर सुर्खियों में आई थीं।

read more : Panchayat Suspended: पीएम आवास योजना का हाल बेहाल, लापरवाही बरतने पर CEO ने 8 पंचायतों को किया निलंबित

 ⁠

भाजपा की जयगंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान को शुक्रवार को उनके कमरे में एक धमकी भरा पत्र पड़ा हुआ मिला। जिसमें लिखा है कि ‘रूबी आसिफ खान तू बहुत बड़ी राम भक्त बनती है, 72 घंटे में तुझे परिवार सहित जान से मार देंगे’। पत्र मिलने के बाद रूबी ने थाना रोरावर पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खंगालकर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। बता दें, यह वही रूबी आसिफ खान है जो पिछले दिनों अपने घर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं तब से वह लगातार इस तरह के मौलाना और कट्टरपंथियों का विरोध करती आई हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years