Harbhajan Singh Ram Mandir: ‘मैं तो 22 जनवरी को अयोध्या जाउंगा, जिसको जो…’ हरभजन सिंह ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार करने वालों की कर दी बोलती बंद

Harbhajan Singh Ram Mandir: 'मैं तो 22 जनवरी को अयोध्या जाउंगा, जिसको जो...’ हरभजन सिंह ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से इंकार करने वालों की कर दी बोलती बंद

  •  
  • Publish Date - January 20, 2024 / 11:04 AM IST,
    Updated On - January 20, 2024 / 11:04 AM IST

नई दिल्लीः Harbhajan Singh Ram Mandir राम लला के आगमन की अयोध्या में जोरदार तैयारी चल रही है, इस खास पल को यादगार बनाने के लिए पूरी अवध नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अब राम लला के आगमन के लिए मात्र एक दिन शेष है। वहीं दूसरी ओर राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में सियासत चरम पर है। सियासी बयानबाजी के बीच पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने राम मंदिर पर सवालिया निशान लगाने वालों को करारा जवाब दिया है।

Read More: Jackie Shroff cleaned Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ ने की पुराने मंदिर की सफाई, राम मंदिर की सीढ़ियों में लगाया पोछा 

Harbhajan Singh Ram Mandir भज्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ’प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ’यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा।’

Read More: Putrada Ekadashi 2024: पुत्रदा एकादशी का व्रत करने मात्र से मिलेगा अनामोल रत्न, निसंतान दंपतियों के लिए कल का दिन है बेहद शुभ

उन्होने आगे कहा कि ’’अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो उन्हें जो करना है वो करे। मैं तो जरूर जाऊंगा।’ हरभजन ने कहा, ’’22 जनवरी को मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़ें। टीवी के माध्यम से हो या वहां जाकर, लोग राम लला का आर्शीवाद लें क्योंकि ये ऐतिहासिक दिन है। भगवान राम सभी के हैं और उनके जन्मस्थान पर मंदिर बन रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में प्रार्थना करता हूं। जब भी मौका मिलेगा मैं जरूर जाऊंगा।’’

Read More: Indore Viral Video: प्राण प्रतिष्ठा के लिए बाल हनुमान ने दिया निमंत्रण, घर-घर जाकर बांटे पीले चावल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ज्ञात हो कि राम मंदिर पर सियासी दल सधा हुआ कदम आगे बढ़ा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी भेजा गया है। हालांकि, वह इस दिन आयोजन में शामिल होने से मना कर दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वो 22 जनवरी के बाद अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से उन्हें केवल एक पत्र प्राप्त हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर वहां 22 जनवरी को एक आमंत्रण पर केवल एक या दो लोगों को जाने की इजाजत है। ऐसे में मैंने 22 जनवरी के बाद अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाने का फैसला किया है।

Read More: Jagdeep Dhankhar Visit at CG: राजधानी रायपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल और सीएम साय ने किया स्वागत.

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp