Ram Mandir Pran Pratishtha: कल अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे रामलला, शुद्धिकरण के बाद बांधी गई मूर्ति की आंखों पर पट्टी, जानें 22 जनवरी तक का पूरा कार्यक्रम
Ram Mandir Pran Pratishtha: कल अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे रामलला, शुद्धिकरण के बाद बांधी गई मूर्ति की आंखों पर पट्टी
Ram Mandir Pran Pratishtha
नई दिल्ली: Ram Mandir Pran Pratishtha अयोध्या के राजा प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी दुनिया भक्तिमय हो गई है। पूरी दुनिया अब 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं। इस क्रम में आज रामलला अपने मंदिर में प्रवेश करने जा रहे हैं। सबसे पहले रामलला की प्रतिमा को रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद गर्भृह का शुद्धीकरण होगा। इसके अगले दिन यानी कल वह स्वयं के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। आइए जानते है किस दिन होगा क्या कार्यक्रम।
Read More: Namma Yatri App: अब सशक्त बनेंगे ड्राइवर्स, राजधानी में ‘नम्मा यात्री ऐप’ की हुई शुरुआत
Ram Mandir Pran Pratishtha
किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम
-16 जनवरी को अनुष्ठान की शुरुआत, प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन।
-17 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण।
– 18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ. तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा।
-19 जनवरी को प्रातः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा। राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना की जाएगी।
-20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा। इस बीच गर्भ ग्रह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा।
-21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा।
-22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा।
सात दिनों तक यजमान की भूमिका में रहेंगे डॉ. अनिल मिश्र
आपको बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ.अनिल मिश्र हैं। यजमान के रूप में उन्होंने मंगलवार को प्रायश्चित पूजन में हिस्सा लिया। अब वे सात दिनों तक यजमान की ही भूमिका में रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले कर्मकांडी ब्राह्मणों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राममंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, संघ प्रमुख मोहन भागवत और डॉ. अनिल मिश्र सपत्नीक मुख्य आयोजन के समय 22 जनवरी को उपस्थित रहेंगे।

Facebook



