Ayodhya Ram Mandir
अपूर्व पाठक, अयोध्या।
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सर्किट हाउस में बैठक हुई। जिसमें भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी, जिला प्रशासन व ट्रस्ट के पदाधिकारी बैठक में शामिल हुए। जिसमें बताया गया कि भगवान रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी 48 दिनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ ट्रस्ट की बैठक हुई है, आने वाले लोगों को किस तरह से सभी व्यवस्थाएं कराई जाए, सुरक्षा की दृष्टि से, आवास की दृष्टि से, स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन सभी विषयों पर बैठक में विचार हुआ है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु चाहे वह 22 जनवरी को आमंत्रित अतिथि हो या फिर 22 तारीख के बाद आने वाले श्रद्धालु हो, उन्हें अयोध्या आने पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, ट्रस्ट इस पर विचार कर रहा है।
Ayodhya Ram Mandir: इसके साथ ही दर्शन आसानी से हो, प्रसाद मिलने की सुविधा हो, रहने की व्यवस्था हो, जाड़ा है, ठंडक है, इन सारे छोटे-छोटे पहलुओं को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं की जा रही है। जिला प्रशासन के साथ मिलकर ट्रस्ट और सभी कार्यकर्ता जो इस कार्य में लगे हुए हैं। राम भक्तों के स्वागत में वह एक अच्छी व्यवस्था तैयार करेंगे। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के बाद 48 दिनों का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष का प्रतिनिधित्व हो उसको ध्यान में रखकर उसकी तैयारी की जा रही है।