Ram Mandir Inauguration: आज पीएम मोदी अयोध्या को देंगे बड़ी सौगात, 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
Ram Mandir Inauguration: आज पीएम मोदी अयोध्या को देंगे बड़ी सौगात, 15,700 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
PM Modi inaugurates Ayodhya Airport
नई दिल्ली: Ram Mandir Inauguration पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे राम नगरी का दौरा करेंगे। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का दौरा काफी खास है। क्योंकि पीएम मोदी आज अयोध्या को बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी की दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देंगे कई सौगात
Ram Mandir Inauguration 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी के आज दौरे को बेहद ही खास माना जा रहा है। क्योंकि पीएम मोदी आज अयोध्या वासियों को 15,700 करोड़ की बड़ी सौगात देंगे। पीएम मोदी यहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ ही देश के अलग-अलग स्टेशनों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात
पीएम मोदी ने अपने अयोध्या दौरे से पहले ट्वीट कर कहा, “भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है। इसी दिशा में कल (यानी आज) नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा। इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा।”

Facebook



