Bhadrapada Vrat Tyohar 2025 : भाद्रपद माह की हो चुकी है शुरुआत, जल्दी से नोट करें इस माह में आने वाले व्रत त्योहारों की विशेष सूचि

Bhadrapada month has started, quickly note down the special list of fasts and festivals coming in this month

Bhadrapada Vrat Tyohar 2025 : भाद्रपद माह की हो चुकी है शुरुआत, जल्दी से नोट करें इस माह में आने वाले व्रत त्योहारों की विशेष सूचि

Bhadraprada Vrat Tyohar List 2025

Modified Date: August 11, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: August 11, 2025 3:35 pm IST

Bhadrapada Vrat Tyohar 2025 : भाद्रपद मास/ भादो का महीना इस बार 10 अगस्त 2025, रविवार से शुरू होकर 7 सितंबर 2025, रविवार को समाप्त होगा। भाद्रपद का महीना लोगों को व्रत, उपवास, नियम और निष्ठा का पालन करवाता है। इस माह में हरितालिका तीज, कृष्‍ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ऋषि पंचमी, राधा अष्टमी और अनंत चतुर्दशी का त्योहार मनाते हैं। भाद्रपद का अर्थ है- भद्र परिणाम देने वाले व्रतों का महीना। आईये जानतें हैं भाद्रपदा माह के प्रमुख व्रत त्योहारों की विशेष सूचि…

Bhadrapada Vrat Tyohar 2025

भाद्रपद व्रत और त्योहारों की लिस्ट 2025
10 अगस्त: कजलियां, अशून्य शयन व्रत
12 अगस्त: कजरी तीज, बहुला तथा संकष्टी चतुर्थी
13 अगस्त: गोगा पंचमी, भाई-भिन्ना पर्व
14 अगस्त: बलराम जयंती, हलषष्ठी, हरछठ व्रत
16 अगस्त: कृष्ण जन्माष्टमी, दही हांडी, पारसी नववर्ष, पतेती उत्सव
17 अगस्त: जन्माष्टमी (रोहिणीयुक्त), गोगा नवमी, सूर्य सिंह संक्रांति, सूर्य का कर्क से सिंह राशि में प्रवेश।

 ⁠

Bhadrapada Vrat Tyohar 202518 अगस्त: महाकाल सवारी, उज्जैन, सौर भाद्रपद मा.प्रारंभ
19 अगस्त: जया/अजा एकादशी, गोवत्स, ओम द्वादशी, बछ बारस
20 अगस्त: बुध प्रदोष व्रत, श्वेतांबर जैन पर्युषण प्रा.
21 अगस्त: मासिक शिवरात्रि, शिव चतुर्दशी
22 अगस्त: श्राद्ध अमावस्या, पिठोरी अमावस्या
23 अगस्त: कुशोत्पाठिनी अमावस्या, पोला पिठोरा
24 अगस्त: तान्हा पोला, भ. महावीर स्वामी जन्मवाचन
25 अगस्त: बाबू दोज, वाराह अवतार, रामदेवरा जयंती, रवि उलावल मा.प्रा
26 अगस्त: हरतालिका तीज, जैन पर्व रोटतीज, चौथ चंद्र व्रत
27 अगस्त: विनायकी गणेश चतुर्थी, श्री गणेशोत्सव स्थापना, चंद्रदर्शन निषेध, श्वे. जैन पर्युषण

Bhadrapada Vrat Tyohar 202528 अगस्त: ऋषि पंचमी, दिगंबर जैन दसलक्षण पर्युषण प्रारंभ
29 अगस्त: मोरयाई छठ, ललिता षष्ठी
30 अगस्त: संतान सातें, मुक्ताभरण सप्तमी, महालक्ष्मी व्रतारंभ, शील सप्तमी, नवाखाई पर्व
31 अगस्त: दूर्वाष्टमी, श्री राधाष्टमी, महर्षि दधीची जयंती
1 सितंबर: श्रीचंद्र नवमी, श्री गुरुग्रंथ सा‍हिब प्रकाश दि.
2 सितंबर: दशावतार व्रत, सुगंध दशमी
3 सितंबर: डोल ग्यारस, जलझूलनी, पद्मा, परिवर्तिनी एकादशी
4 सितंबर: वामन/श्रवण द्वादशी, वामन अवतार, ओणम पर्व

Bhadrapada Vrat Tyohar 20255 सितंबर: प्रदोष व्रत, मिलाद-उन-नबी
6 सितंबर: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, दिगंबर जैन पर्युषण समापन
7 सितंबर: भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, खग्रास चंद्रग्रहण, पौष्ठपदी श्राद्ध, क्षमावाणी, गुर्जर रोट पूजन, श्राद्ध महालय प्रा.।

———–

Read More : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Mund Mala Ka Rahasya : भगवान शिव 108 कंकाल की खोपड़ियों को माला में पीरो कर अपने कंठ में क्यों धारण करते हैं? ये कथा आपको कर देगी हैरान

Krishna Bhajan : “मेरे सर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ, देना हो तो दीजिये जनम जनम का साथ”.. इस भजन को सुनने मात्र से ही होंगे चमत्कारी लाभ

Best Motivational Story : इस रोचक कहानी के माध्यम से जान जायेंगे की “भगवान जो भी करते हैं भले के लिए ही करते हैं “

Vinayak ki Adbhut Kheer : एक चम्मच दूध और एक चुटकी चावल लेकर गणेश जी गए खीर बनवाने,, यहां पढ़ें गणेश जी की खीर वाली दिलचस्प कहानी

Ekdantay Vakratunday Song Lyrics : मन की शांति एवं ख़ुशी के लिए आवश्य सुनें और पढ़ें मन्त्रों के उच्चारण से भरा गजानन का पसंदीदा गीत

 


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.