Bhagwan Mahaveer Aarti : महावीर जयंती के दिन ज़रूर गायें और सुनें भगवान महावीर स्वामी जी की ये पसंदीदा आरती और पाएं मनचाहा आशीर्वाद
On the day of Mahavir Jayanti, definitely sing and listen to this favorite Aarti of Lord Mahavir Swami and get the desired blessings
Mahaveer Prabhu ki Aarti
Bhagwan Mahaveer Aarti :आरती जैन धर्म के प्रति श्रद्धा और प्रेम को मजबूत करती है। आरती के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी की आराधना करने से मन शांत और एकाग्र होता है, घर में सुख, शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है। आरती के माध्यम से भगवान महावीर स्वामी का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जो जीवन में आने वाली कठिनाइयों से लड़ने में मदद करता है। भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों जैसे अहिंसा, संयम और तप का स्मरण होता है, जो जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। भगवान महावीर स्वामी की आरती करने से मन शांत होता है, सुख, शांति और समृद्धि आती है, और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
Bhagwan Mahaveer Aarti : आईये यहाँ सुनें और गायें ये पावन आरती
ॐ जय महावीर प्रभु,
स्वामी जय महावीर प्रभु ।
कुण्डलपुर अवतारी,
चांदनपुर अवतारी,
त्रिशलानंद विभु ॥
सिध्धारथ घर जन्मे,
वैभव था भारी ।
बाल ब्रह्मचारी व्रत,
पाल्यो तप धारी ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
Bhagwan Mahaveer Aarti
आतम ज्ञान विरागी,
सम दृष्टि धारी ।
माया मोह विनाशक,
ज्ञान ज्योति जारी ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
जग में पाठ अहिंसा,
आप ही विस्तारयो ।
हिंसा पाप मिटा कर,
सुधर्म परिचारियो ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
Bhagwan Mahaveer Aarti
अमर चंद को सपना,
तुमने परभू दीना ।
मंदिर तीन शेखर का,
निर्मित है कीना ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
जयपुर नृप भी तेरे,
अतिशय के सेवी ।
एक ग्राम तिन्ह दीनो,
सेवा हित यह भी ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
Bhagwan Mahaveer Aarti
जल में भिन्न कमल जो,
घर में बाल यति ।
राज पाठ सब त्यागे,
ममता मोह हती ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
भूमंडल चांदनपुर,
मंदिर मध्य लसे ।
शांत जिनिश्वर मूरत,
दर्शन पाप लसे ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
Bhagwan Mahaveer Aarti
जो कोई तेरे दर पर,
इच्छा कर आवे ।
धन सुत्त सब कुछ पावे,
संकट मिट जावे ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
निशदिन प्रभु मंदिर में,
जगमग ज्योत जरे ।
हम सेवक चरणों में,
आनंद मूँद भरे ॥
॥ॐ जय महावीर प्रभु…॥
Bhagwan Mahaveer Aarti
ॐ जय महावीर प्रभु,
स्वामी जय महावीर प्रभु ।
कुण्डलपुर अवतारी,
चांदनपुर अवतारी,
त्रिशलानंद विभु ॥
————
Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें
Mahaveer swami ki Aarti : भगवान महावीर की कृपा पाने के लिए पढ़ें 3 मनमोहक आरतियां…

Facebook



