Bhairav Aarti : आज काल भैरव जयंती के शुभ दिन शाम के समय पूजा के पश्चात्, भैरव बाबा जी को प्रसन्न करने के लिए ज़रूर करें बाबा की पसंदीदा आरती

Today, on the auspicious day of Kaal Bhairav ​​Jayanti, after the evening puja, do Bhairav ​​Baba's favourite Aarti

Bhairav Aarti : आज काल भैरव जयंती के शुभ दिन शाम के समय पूजा के पश्चात्, भैरव बाबा जी को प्रसन्न करने के लिए ज़रूर करें बाबा की पसंदीदा आरती

Bhairav Aarti

Modified Date: November 22, 2024 / 02:37 pm IST
Published Date: November 22, 2024 2:20 pm IST

Bhairav Aarti : भगवान काल भैरव को रक्षक और संरक्षक माना जाता है। उनका नाम, जो “काल” और “भैरव” शब्दों को जोड़ता है, समय के स्वामी और अज्ञानता और भय को दूर करने वाले का प्रतिनिधित्व करता है। वह नकारात्मक ऊर्जा, बुरी आत्माओं और काले जादू को खत्म करने वाले हैं और भक्तों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। यह राहु, केतु और शनि दोषों के नकारात्मक प्रभावों को कम करता है। इसका जाप करने से व्यक्ति अपने जीवन में दीर्घकालिक मुद्दों और दुखों से मुक्ति पा सकता है।

Bhairav Aarti : आईये यहाँ प्रस्तुत हैं श्री भैरव बाबा जी की आरती

 ⁠

॥ श्री भैरव आरती ॥

सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ।
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।

मैं चरण छुता आपके,अर्जी मेरी सुन लीजिये॥
मैं हूँ मति का मन्द मेरी, कुछ मदद तो कीजिये।
महिमा तुम्हारी बहुत कुछ, थोड़ी सी मैं वर्णन करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ।
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।

Bhairav Aarti

करते सवारी स्वान की,चारों दिशा में राज्य है।
जितने भूत और प्रेत,सबके आप ही सरताज हैं॥
हथियार हैं जो आपके, उसका क्या वर्णन करूँ।
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ।
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।

Bhairav Aarti

माता जी के सामने तुम,नृत्य भी करते सदा॥
गा गा के गुण अनुवाद से,उनको रिझाते हो सदा।
एक सांकली है आपकी,तारीफ उसकी क्या करूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ।
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।

Bhairav Aarti

बहुत सी महिमा तुम्हारी, मेंहदीपुर सरनाम है।
आते जगत के यात्री,बजरंग का स्थान है॥
श्री प्रेतराज सरकार के,मैं शीश चरणों में धरूँ।
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ।
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।

Bhairav Aarti

निशदिन तुम्हारे खेल से, माताजी खुश रहें॥
सिर पर तुम्हारे हाथ रख कर, आशीर्वाद देती रहें।
कर जोड़ कर विनती करूँ,अरु शीश चरणों में धरूँ॥
सुनो जी भैरव लाड़िले,कर जोड़ कर विनती करूँ।
कृपा तुम्हारी चाहिए,मैं ध्यान तुम्हारा ही धरूँ।

————-

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें 

Ganesh Aarti : गणपति की सेवा मंगल मेवा,सेवा से सब विघ्न टरैं। तीन लोक के सकल देवता,द्वार खड़े नित अर्ज करैं॥ ज़रूर सुनें ये पावन आरती

Brihaspati dev ki aarti : यदि कुंडली में गुरु ग्रह को करना है मज़बूत, तो हर गुरुवार आवश्य करें बृहस्पति देव की आरती, मिलेगा करियर और कारोबार में नया आयाम

Aarti Bhagwan Vishnu ji ki : “ॐ जय जगदीश हरे..” पारिवारिक सुख शांति के लिए हर गुरुवार पढ़ें श्री हरि विष्णु जी की यह प्रसिद्ध एवं मनमोहक आरती

Kaal Bhairav : समस्त पापों और बुरे कर्मों के परिणाम से मुक्ति पाने के लिए कालभैरव जयंती के शुभ दिन ज़रूर पढ़ें कालभैरव अष्टोत्तर नामावली

Bhairav Chalisa : अकाल मृत्यु होने से भी बचा लेता है भैरव चालीसा का ये शक्तिशाली पाठ, आश्चर्यजनक रूप से बचाता है आने वाली हर मुश्किल से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.