Chhath Puja 2025: सूर्य देव और छठी मैया की कृपा पाने के लिए आज मनाया जा रहा खरना, जानिए क्यों है ये दिन विशेष और शुभ मुहूर्त का महत्व

खरना छठ पूजा का दूसरा दिन है और इसे विशेष विधि से मनाया जाता है। इस दिन सूर्यास्त के बाद व्रती गुड़-चावल की खीर, गेहूं की रोटी या पूड़ी और केले को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। चलिए आपको विस्तार से छठ पूजा के दूसरे दिन के बारे में बताते हैं और खरना का क्या महत्तव है यह भी बताते हैं।

Chhath Puja 2025: सूर्य देव और छठी मैया की कृपा पाने के लिए आज मनाया जा रहा खरना, जानिए क्यों है ये दिन विशेष और शुभ मुहूर्त का महत्व

Chhath Puja 2025/ image source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 08:40 am IST
Published Date: October 26, 2025 8:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • 26 अक्टूबर 2025 को खरना दिन मनाया जा रहा है।
  • सूर्यास्त के बाद गुड़-चावल की खीर और रोटी/पूड़ी का प्रसाद ग्रहण किया जाता है।
  • व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं।

Chhath Puja 2025: आज यानी 26 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा का दूसरा दिन है और इसे खरना के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन व्रती सूर्य देव और छठी मैया की पूजा कर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ करते हैं। सनातन धर्म में खरना का विशेष महत्व है, क्योंकि यही दिन निर्जला व्रत की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन व्रती विशेष नियमों का पालन करते हैं और पूजा सामग्री तथा प्रसाद का ध्यान रखते हुए सूर्य देव और छठी मैया से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। पंचांग के अनुसार आज कई शुभ-अशुभ योग बन रहे हैं, जो पूजा और व्रत की सफलता को प्रभावित कर सकते हैं।

पंचांग और शुभ मुहूर्त:

  • सूर्योदय: 6:29 AM

  • सूर्यास्त: 5:41 PM
    व्रती सूर्यास्त के बाद ही खरना पूजा कर प्रसाद ग्रहण करते हैं और निर्जला व्रत की शुरुआत करते हैं। यह समय शुभ मुहूर्त माना जाता है और इस समय पूजा करने से सूर्य देव और छठी मैया का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

     ⁠

खरना का महत्तव क्या है..?

Chhath Puja 2025: माना जाता है कि, खरना पूजा व्रती को मानसिक और शारीरिक रूप से शुद्ध करती है। गुड़-चावल की खीर, केले और रोटी/पूड़ी का सेवन करने से व्रती का शरीर व्रत के लिए तैयार होता है। यह दिन परिवार और समाज में धार्मिक एकता का प्रतीक भी माना जाता है। इस प्रकार, छठ पूजा का दूसरा दिन यानी खरना न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह व्रती के जीवन में संयम, श्रद्धा और आध्यात्मिक लाभ भी लाता है।

खरना के दिन बनता है खास प्रसाद…

Chhath Puja 2025: खरना छठ पूजा का दूसरा दिन है और इसे विशेष विधि से मनाया जाता है। इस दिन सूर्यास्त के बाद व्रती गुड़-चावल की खीर, गेहूं की रोटी या पूड़ी और केले को प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। यह प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर तैयार किया जाता है, जिससे पारंपरिक विधि का पालन सुनिश्चित होता है। वहीं, इस दिन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान किसी भी प्रकार का भोजन या जल ग्रहण नहीं किया जाता और सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। यह व्रत स्वास्थ्य, समृद्धि और सुख-शांति के लिए किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें :-

CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

Bihar Chunav 2025: पूर्व मंत्री समेत 11 नेताओं को पार्टी से निकाला, चुनाव से पहले JDU का बड़ा एक्शन, सामने आई बड़ी वजह


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।