Chhath Puja Kharna 2025: क्या आप जानते हैं? खरना के दौरान ये 5 चीजें न करना ही आपकी भक्ति बढ़ाएगी

छठ महापर्व का दूसरा दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस दिन खरना का आयोजन होता है, जिसमें कई विशेष नियमों का पालन करना जरूरी होता है। गलतियां करने से पुण्य कम हो सकता है। इसलिए भोजन, पूजा और व्रत के दौरान सावधानी और अनुशासन बनाए रखना चाहिए।

Chhath Puja Kharna 2025: क्या आप जानते हैं? खरना के दौरान ये 5 चीजें न करना ही आपकी भक्ति बढ़ाएगी

(Chhath Puja Kharna 2025, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: October 25, 2025 / 04:14 pm IST
Published Date: October 25, 2025 4:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू – चार दिवसीय व्रत का आरंभ।
  • पहला दिन: नहाय-खाय – व्रती स्नान कर शुद्ध भोजन करती हैं।
  • दूसरा दिन: खरना – पूरे दिन उपवास और सूर्यास्त के बाद प्रसाद अर्पित।

Chhath Puja Kharna 2025: छठ पूजा एक ऐसा महापर्व है जिसमें सूर्य देव और छठी मैया की विधिपूर्वक उपासना की जाती है। यह व्रत चार दिनों तक चलता है और इसमें पवित्रता, संयम और श्रद्धा का विशेष महत्व होता है। व्रत करने वाली महिलाएं इस दौरान सख्त नियमों का पालन करती हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि व्रत के दौरान कोई गलती हो जाए, तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता।

व्रत की शुरुआत

आज, 25 अक्टूबर से छठ पूजा की शुरुआत हुई है। पहले दिन यानी नहाय-खाय के दिन व्रती महिलाएं स्नान कर व्रत का संकल्प लेती हैं और शुद्ध भोजन करती हैं। इस दिन से ही चार दिवसीय व्रत की शुरुआत होती है। बीते दिनों से देश के विभिन्न हिस्सों में छठ की तैयारी जोरों से चल रही थी। यह पर्व मूलतः बिहार में अत्यंत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन झारखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसकी भव्यता देखी जा सकती है।

व्रत का दूसरा और महत्वपूर्ण दिन

छठ व्रत का दूसरा दिन, जिसे खरना कहा जाता है, खास महत्व रखता है। इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रहती हैं और सूर्यास्त के बाद देवी-देवताओं को भोग अर्पित करके व्रत खोला जाता है। इसके बाद छठी मैया को प्रसाद चढ़ाया जाता है।

 ⁠

खरना में किन बातों का रखें ध्यान

खरना के दिन कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां हैं, जिन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए:

  • साफ-सफाई का विशेष ध्यान: पूजा में इस्तेमाल होने वाली सभी वस्तुएं हमेशा साफ हाथों से ही छुएं।
  • प्रसाद की शुद्धता: खरना का सामान किसी भी गंदे हाथ से नहीं छूना चाहिए। यदि ऐसा हो जाए तो उसे उपयोग में न लाएं।
  • भोजन स्थल की स्वच्छता: प्रसाद बनाने और चढ़ाने के स्थान को पूरी तरह से साफ रखना आवश्यक है।
  • भोजन का क्रम: सूर्यदेव और छठी मैया को प्रसाद अर्पित करने के बाद ही व्रती और परिवार के सदस्य भोजन करें।
  • सेंधा नमक का प्रयोग: प्रसाद बनाने में केवल सेंधा नमक का प्रयोग करें। अन्य किसी प्रकार के नमक का उपयोग न करें।

खरना का विशेष प्रसाद

खरना वाले दिन मुख्यत: गुड़ की खीर और रोटी प्रसाद के रूप में बनाई जाती है। इसे हमेशा मिट्टी के नए चूल्हे पर ही बनाना चाहिए। इसके लिए आम की लकड़ियों का ही प्रयोग किया जाता है। किसी भी अन्य प्रकार की लकड़ी का इस्तेमाल उचित नहीं माना जाता।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।