December Vrat Tyohar 2025: दिसंबर माह में गीता जयंती से लेकर वैकुण्ठ एकदशी तक सभी प्रमुख व्रत त्योहारों की संपूर्ण लिस्ट! जल्दी नोट करें

दिसंबर 2025 पौष मास का होने वाला है आरम्भ। इस माह में देवी-देवताओं से जुड़े कई व्रत त्यौहार आते हैं मार्गशीर्ष और पौष माह से जुड़ा हैं दिसंबर महीना। इसे अध्यात्म और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। आइये आपको बताएं इस माह में आने वाले पवित्र व्रत त्योहारों की सम्पूर्ण सूचि..

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 11:43 AM IST

December Vrat Tyohar 2025/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पौष मास 2025: दिसंबर के पवित्र व्रत-त्योहार, जो बदल देंगे आपकी भक्ति!
  • दिसंबर 2025 खत्म होने से पहले ये 3 व्रत जरूर रख लो!

December Vrat Tyohar 2025: नवंबर 2025 माह अपने अंतिम दौर में है, जल्द ही होने वाली है दिसंबर माह की शुरुआत। हिन्दू पंचांग में दिसंबर माह मुख्य रूप से मार्गशीर्ष और पौष माह से जुड़ा है जो कि आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। दिसंबर 2025 में ये व्रत-त्यौहार 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2025 तक हैं जो साल के अंत को भक्ति की माला में पिरोये हुए हैं। मार्गशीर्ष पूर्णिमा से शुरू होकर पौष अमावस्या तक का समय, मोक्ष प्राप्ति, धन-समृद्धि, पितरों का श्राद्ध तथा संतान प्राप्ति के लिए विशेष महत्त्व रखता है। तो आईये जानते हैं दिसंबर व्रत त्यौहार 2025 की सम्पूर्ण लिस्ट..

December Vrat Tyohar 2025: दिसंबर माह के प्रमुख व्रत त्योहारों की सूचि!

  • 1 दिसंबर (सोमवार) : गीता जयंती (Geeta Jayanti 2025), मोक्षदा एकादशी (Mokshda Ekadashi 2025) गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी के दिन ही मनाई जाती है। इसी दिन भगवान् श्री कृष्णा ने अर्जुन को दिया था गीता का ज्ञान। मोक्षदा एकादशी भगवान श्री विष्णु का प्रतीक है, इस एकादशी के व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • 2 दिसंबर (मंगलवार): भौम प्रदोष व्रत (यह व्रत मंगलवार के दिन होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहते हैं)
  • 4 दिसंबर (गुरुवार): मार्गशीर्ष पूर्णिमा/दत्तात्रेय जयंती
  • 5 दिसंबर (शुक्रवार): पौष माह की शुरुआत
  • 7 दिसंबर (रविवार): सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत
  • 15 दिसंबर (सोमवार): सफला एकादशी
  • 16 दिसंबर (मंगलवार): धनु संक्रांति/ खरमास की शुरुआत (धनु संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे खरमास का आरम्भ होगा और खरमास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जायेंगे।
  • 17 दिसंबर (बुधवार): बुद्ध प्रदोष व्रत (यह व्रत बुधवार के दिन होने के कारण इसे बुद्ध प्रदोष व्रत कहते हैं)
  • 18 दिसंबर (गुरुवार): मासिक शिवरात्रि
  • 19 दिसंबर (शुक्रवार): पौष अमावस्या
  • 24 दिसंबर (बुद्धवार): विनायक चतुर्थी व्रत
  • 27 दिसंबर (शनिवार): गुरु गोविन्द सिंह जयंती (Guru Govind Singh Jayanti 2025) यह पर्व सिखों के दसवें तथा अंतिम गुरु, श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्मदिन की ख़ुशी में गुरु गोविन्द सिंह जयंती मनाई जाती है)
  • 30 दिसंबर (मंगलवार): वैकुण्ठ एकादशी/पौष पुत्रदा एकादशी

 

यहाँ पढ़ें:

पौष मास 2025 में सबसे महत्वपूर्ण एकादशी कौन-सी हैं?

इस बार पौष मास में दो बड़ी एकादशियां आ रही हैं – सफला एकादशी → 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) – सफलता और मनोकामना पूर्ति के लिए वैकुंठ एकादशी / पौष पुत्रदा एकादशी → 30 दिसंबर 2025 (मंगलवार) – वैकुंठ द्वार खुलने और संतान प्राप्ति का विशेष दिन।

दिसंबर 2025 में गीता जयंती कब मनाई जाएगी?

गीता जयंती इस बार 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) को है। इसी दिन मोक्षदा एकादशी भी है, इसलिए बहुत से लोग दोनों का संयुक्त व्रत रखते हैं। घर में श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ अवश्य करें।

पौष मास में संतान प्राप्ति के लिए कौन सा व्रत सबसे खास है?

पौष पुत्रदा एकादशी (वैकुंठ एकादशी) – 30 दिसंबर 2025। इस दिन दंपति पूरे विधि-विधान से विष्णु जी का व्रत रखते हैं और संतान गोपाल मंत्र का जाप करते हैं – बहुत फलदायी माना जाता है।