Bahraich Mazar Bulldozer Action/ Image Source : ANI
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज परिसर के भीतर बने अवैध मजारों को हटा दिया है। लंबे समय से चल रहे इस विवाद पर विराम लगाते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती में 10–12 मजारों और बाउंड्री वॉल को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। Bahraich Mazar Bulldozer Action: नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मजारों को 17 जनवरी तक हटाने का नोटिस दिया गया था। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े।
नगर मजिस्ट्रेट राजेश प्रसाद के अनुसार, मेडिकल कॉलेज कैंपस में मजारों का निर्माण अवैध रूप से किया गया था। Bahraich Medical College उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में वर्ष 2002 में ही आदेश जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद मजारों को वहाँ से नहीं हटाया गया। प्रशासन का आरोप है कि समय के साथ इन अवैध निर्माणों का धीरे-धीरे विस्तार किया गया और कैंपस के भीतर देखते ही देखते 10–12 अवैध मजारें खड़ी कर दी गईं। जांच में सामने आया कि केवल दो मजारें ही वैध रूप से वक्फ बोर्ड में दर्ज थीं।
#WATCH Bahraich, Uttar Pradesh: The illegal mazars built inside the medical college campus were removed in the presence of the police.
City Magistrate Rajesh Prasad says, “Despite an order issued in 2002, the mazars were not removed. These people gradually expanded them and… pic.twitter.com/6G13MkUVGH
— ANI (@ANI) January 19, 2026
सरकारी जमीन पर बढ़ते इस अतिक्रमण को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर इन्हें ध्वस्त करने की प्रक्रिया पूरी की। Illegal Mazar Removed प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे शहर में हलचल मच गई है। इसी परिसर में मौजूद दो मजारों के साथ प्रशासन ने कोई छेड़छाड़ नहीं की, क्योंकि वे वैध रूप से वक्फ बोर्ड में दर्ज थीं।