Magh Purnima 2023 : आज भूलकर भी न करें ये काम, वरना.. रूठ जाएंगी धन की देवी मां लक्ष्मी

Don't do these 5 things even by mistake today on Magh Purnima माघ पूर्णिमा पर आज भूलकर भी न करें ये काम, वरना...

  •  
  • Publish Date - February 5, 2023 / 07:46 AM IST,
    Updated On - February 5, 2023 / 07:48 AM IST

Don't do these 5 things even by mistake today on Magh Purnima

Don’t do these 5 things even by mistake today on Magh Purnima: आज 05 फरवरी 2023, रविवार के दिन माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। आज भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित माघ पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन शुभ मुहूर्त में स्नान, दान और भगवान विष्णु की आराधना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं। आज के दिन कुछ कार्यों को करना निषिद्ध माना गया है। माना जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

आज माघ पूर्णिमा पर बन रहा ग्रहों का विशेष संयोग, इन राशियों की किस्मत का खुलेगा ताला

माघ पूर्णिमा पर आज भूलकर भी न करें ये काम

लक्ष्मी-नारायण का अनादर न करें

माघ पूर्णिमा के दिन अपने किसी भी कार्य से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का अनादर न करें। ऐसा करना न सिर्फ कष्टों को निमंत्रण देता है बल्कि तरक्की भी रोक देता है।

देर तक न सोएं

इस दिन देर तक सोना अशुभ माना जाता है। आप जल्दी उठकर स्नान करें और भगवान विष्णु का ध्यान लगाएं। इसके बाद सूर्योदय होने पर सूर्य को अर्घ्य प्रदान करें और जरूरतमंदों को दान करें।

इन पेड़ो को नुकसान न पहुंचाए

माघ पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु से जुड़े हुए पीपल, हरऋंगार, आंवला, तुलसी और केले के पेड़ को किसी भी तरह की हानि न पहुंचाएं और न ही उनके पत्ते तोड़े। ये सभी पेड़ दोनों देवों को अति प्रिय होते हैं ।

गोवंश की सेवा करें

गायों में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है। गोवंश की सेवा करने से शुभ लाभ की प्राप्ति होती है। इसलिए माघ पूर्णिमा समेत किसी भी दिन गायों को न तो कभी दुत्कारना चाहिए और न ही मारना चाहिए। ऐसा करने से कष्ट भोगने पड़ सकते हैं।

गंगा जल डालकर ही करें स्नान

Don’t do these 5 things even by mistake today on Magh Purnima: आज के दिन गंगा स्नान करना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आप गंगा स्नान करने नहीं जा सकते तो घर पर ही बाल्टी में पानी भरकर उसमें गंगाजल की बूंदे मिलाकर स्नान कर लें। जो लोग आज के दिन स्नान नहीं करते हैं, उन्हें इसका नुकसान भुगतना पड़ता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें