Eid Mubarak Wishes 2025: आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार, अपने करीबियों को भेजें ईद की मुबारकबाद

आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार...Eid Mubarak Wishes 2025: Eid-ul-Fitr festival is being celebrated today, send Eid Mubarak wishes

Eid Mubarak Wishes 2025: आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार, अपने करीबियों को भेजें ईद की मुबारकबाद

Eid Mubarak Wishes 2025 | Image Source | IBC24

Modified Date: March 31, 2025 / 07:29 am IST
Published Date: March 31, 2025 7:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज मनाया जा रहा ईद-उल-फितर का त्योहार,
  • ईद का चांद दिखते ही हर घर में रौनक बढ़ जाती है,
  • अपने करीबियों को भेजें ईद की मुबारकबाद,

Eid Mubarak Wishes 2025:  आज 31 मार्च को पूरे देश में ईद का पावन त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। रमज़ान के मुबारक महीने के समापन के बाद ईद खुशियों, मोहब्बत और आपसी भाईचारे का संदेश लेकर आती है। यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि इंसानियत, प्रेम और सौहार्द का जश्न है। ईद का चांद दिखते ही हर घर में रौनक बढ़ जाती है। सुबह की नमाज़ से लेकर गले मिलने और मीठी सिवइयों की मिठास तक, हर लम्हा प्यार और अपनापन समेटे होता है। यह दिन हमें सिखाता है कि खुशी सिर्फ खुद तक सीमित न रहे, बल्कि जरूरतमंदों की मदद करके, उन्हें भी अपनी खुशियों में शामिल करके इस त्योहार को और भी खास बनाया जाए।

Read More : Electricity Rates Hike in MP: 1 अप्रैल 2025 से महंगी हो जाएगी बिजली, 3.46% दर वृद्धि को मिली मंजूरी, कंपनी ने किया था बढ़ाने की मांग

ईद के खास मौके पर प्यारे शुभकामना संदेश

 चांद की चांदनी, खुशियों की बहार,
आया है ईद का त्योहार,
रहें आप सदा सलामत, यही है दुआ,
ईद मुबारक हो आपको बार-बार!

 ⁠

मीठी ईद आई है,
ढेर सारी खुशियां लाई है,
खुदा आपको और आपके परिवार को,
हर खुशी अता करे।
ईद मुबारक!

 चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए आंगन तुम्हारा,
हर दुआ कबूल हो तुम्हारी,
यही है दिल से दुआ हमारी।
ईद मुबारक!

ईद की बरकतें आप पर बरसती रहें,
खुशियां आपके दिल को महकाती रहें,
खुदा से यही दुआ है हमारी,
आपकी जिंदगी सदा मुस्कुराती रहे।
ईद मुबारक!

 ईद के इस प्यारे मौके पर,
दिल से यही दुआ है हमारी,
खुशियां और बरकतें मिलें आपको,
हर सुबह हो रोशन और हर रात सुहानी।
ईद मुबारक!

 खुशियों से भरी रहे आपकी दुनिया,
खुदा की रहमत हो सदा आप पर,
ईद का यह खास मौका लाए,
सिर्फ प्यार और अपनों का साथ।
ईद मुबारक!

 ज़िंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हर साल मिले,
जिसमें कोई ग़म न हो।
ईद मुबारक!

चांद की रोशनी से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता है खुदा के दर पे,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
ईद मुबारक!


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।