Ganesh Visarjan 2025 date : इस वर्ष 2025 में 5 यां 6 सितम्बर, किस दिन किया जायेगा गणेश विसर्जन? जानें श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन की कथा

"This year, 2025, on which day, 5th or 6th September, will Ganesh Visarjan be performed? Learn about the story of Lord Shri Ganesha's idol immersion."

Ganesh Visarjan 2025 date : इस वर्ष 2025 में 5 यां 6 सितम्बर, किस दिन किया जायेगा गणेश विसर्जन? जानें श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन की कथा

Ganesh Visarjan 2025 date

Modified Date: September 2, 2025 / 06:57 pm IST
Published Date: September 2, 2025 6:53 pm IST

Ganesh Visarjan 2025 date : गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है, जो भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है और भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गणेश विसर्जन 2025 शनिवार, 6 सितंबर, 2025 को निर्धारित है। इस दस दिवसीय उत्सव में घरों और सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं, जिनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चन, आरती और भजन किए जाते हैं. उत्सव के अंतिम दिन, जिसे अनंत चतुर्दशी कहते हैं, भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया जाता है।

Ganesh Visarjan 2025 date

गणेश विसर्जन की कथा
महाभारत लेखन का कार्य:
गणेश विसर्जन की कथा के अनुसार, महर्षि वेदव्यास महाभारत जैसे महान ग्रंथ को लिखने के लिए एक ऐसे व्यक्ति को ढूंढ रहे थे। जो उनकी बोलने की गति के साथ-साथ लिख सके। उन्होंने गणेश जी से प्रार्थना की, और गणेश जी ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली, परन्तु गणेश जी ने यह शर्त रखी कि वे लिखते समय अपनी कलम को नहीं रोकेंगे, और यदि कलम रुक गई, तो वे लिखना बंद कर देंगे।
वेदव्यास जी ने इस शर्त को मान लिया। महर्षि वेदव्यास ने महाभारत ग्रंथ लिखने के लिए गणेश जी को चुना, और उन्होंने लगातार 10 दिन तक गणेश जी को महाभारत की कथा सुनाई।

 ⁠

Ganesh Visarjan 2025 date
गणेश जी ने बिना रुके लिखते हुए इस कथा को लिपिबद्ध किया 10 दिन बाद जब वेदव्यास जी ने आंखें खोलीं, तो उन्होंने देखा कि गणेश जी के शरीर का तापमान बहुत बढ़ गया था।

Ganesh Visarjan 2025 date
गणेश जी के शरीर को ठंडा करने और उनकी अकड़न को दूर करने के लिए, वेदव्यास जी ने उन्हें एक शीतल सरोवर में डुबकी लगाने की विनती की। इसी घटना से यह प्रथा शुरू हुई, कि गणेश विसर्जन के दिन भगवान गणेश जी को जल में विसर्जित करके उनके शरीर को शीतल किया जाता है।

Ganesh Visarjan 2025 date

विसर्जन के नियम
विसर्जन से पहले 3 बार घड़ी की दिशा में परिक्रमा लगाएं। इस के बाद बप्पा का विसर्जन भक्ति और आनंद के साथ गणपति बप्पा मोरया, पूधच्या वर्षी लवकर या” या “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ” जैसे जयकारे लगाएं। बप्पा को विदाई देने से पहले उनके चरणों में झुककर पूरे परिवार की सेहत, धन और समृद्धि का आशीर्वाद मांगे।

————

Read more : यहाँ पढ़ें

Shree Ganesh Bhajan : “गौरी के लाड़ले, महिमा तेरी महान, करता है सबसे पहले, पूजा तेरी जहान”, ज़रूर सुनें दिल को छु जाने वाला भजन

Shree Siddhivinayak Aarti Lyrics : जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति। दर्शनमात्रे मनः, कामना पूर्ति जय देव जय देव॥

Rinharta Ganesh stotra : इस चमत्कारी ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र के नियमित पाठ एवं सुनने मात्र से ही पाएंगे ऋण से हमेशा हमेशा के लिए निजात

Ganpati ji ke 12 Naam : बप्पा के इन चमत्कारी 12 नामों का जाप.. पूरी करेगा हर मनोकामना, खुलेगा बंद क़िस्मत का दरवाज़ा

Ganesh Puran : गणेशोत्सव पर पढ़ना न भूलें ये शक्तिशाली स्तोत्र, इसके नियमित पाठ से विघ्नों का नाश उसी प्रकार से हो जाता है जैसे गरुड़ के द्वारा सर्पों का नाश

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.