Godhuli Bela : गोधूलि बेला (संध्या) के समय इन कामों को करने से रुष्ट होकर चली जायेगी माता लक्ष्मी,, आर्थिक तंगी से हो जायेंगे कंगाल..

Doing these things during dusk (evening) will anger Goddess Lakshmi and make you poor due to financial crisis.

Godhuli Bela : गोधूलि बेला (संध्या) के समय इन कामों को करने से रुष्ट होकर चली जायेगी माता लक्ष्मी,, आर्थिक तंगी से हो जायेंगे कंगाल..

Godhuli Bela

Modified Date: May 28, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: May 28, 2025 6:07 pm IST

Godhuli Bela : कुछ लोग परेशान रहतें हैं और सदैव उनकी शिकायत होती है कि उनके हाथ में धन नहीं ठहरता है। हाथों में से रेत की तरह निकल जाता है, या वे मानते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा उन पर पूरी तरह से नहीं होती है। जबकि जाने अनजाने में कुछ गलतियाँ व्यक्ति से होती हैं जिसकी वजह से माता लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं। दरअसल मां लक्ष्मी शाम के समय घर में आती हैं। ऐसे में मां लक्ष्मी का स्वागत करना चाहिए, न कि कुछ गलत काम करने चाहिए। इससे मां रुष्ट हो जाती हैं। शाम के समय इन कार्यों को बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी उनके घर में कभी वास नहीं करती।

Godhuli Bela

शाम के समय आपको भूलकर भी दही, नमक, हल्दी, धन आदि का दान नहीं करना चाहिए और न ही सुई, लहसुन, प्याज, खट्टी चीजें घर से बाहर करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

 ⁠

Godhuli Bela

शाम के समय गोधूलि बेला शुरू होती है इस शुभ समय में माता लक्ष्मी का आगमन होता है ऐसे में इस समय घर में पूजा-पाठ करनी चाहिए, ध्यान लगाना चाहिए और सुगंधित महक वाली धूप-बत्ती जलानी चाहिए। संध्या आरती करनी चाहिए। साथ ही साथ घर के मुख्य द्वार पर घी का दीया जलाना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं। वहीं शाम के समय कुछ कार्य ऐसे हैं जो बिलकुल भी नहीं करना चाहिए, वरना माता लक्ष्मी कभी भी उस जगह वास नहीं करती। आईये जानते हैं किन कामों को शाम के समय बिलकुल भी नहीं करना।

सूर्यास्त के समय भूल से भी घर में झाड़ू नहीं लगाएं
यदि आप चाहते हैं कि घर में बरकत सदैव बनी रहे तो सूर्यास्त के समय कभी भी घर में झाड़ू न लगाएं और न तो सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना चाहिए। अगर मजबूरी में लगना भी हो तो कूड़े को समेट कर डस्टबिन में कहीं रख दें इसे घर से बाहर न निकालें। और सबसे जरूरी बात कि सूर्यास्त के समय घर के मुख्य द्वार पर झाड़ू न करें। यह देवी लक्ष्मी के आगमन का समय माना जाता है। इसलिए सूर्यास्त से पूर्व ही झाड़ू लगाकर सूर्यास्त के समय मुख्य द्वार पर दोनों तरफ दीपक बनाना चाहिए और संभव हो तो रंगोली भी बनाना चाहिए। ऐसे करने से धन समृद्धि आती है और इसके विपरीत व्यवहार करने से घर से बरकत चली जाती है।

Godhuli Bela

​सूर्यास्त के समय सोना नहीं चाहिए
सूर्यास्त के समय कभी भी बिस्तर पर न तो लेटना चाहिए और न ही सोना चाहिए। जो लोग यदि बीमार हैं वह भी उठ बैठ सकते हैं तो उन्हें भी इस समय बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए। ऐसी मान्यताएं हैं कि शाम के समय ईश्वर का ध्यान करना चाहिए और गायत्री मंत्र का जप भी करना चाहिए। इससे घर में देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती हैं। लेकिन जो लोग सूर्यास्त के समय बिस्तर पर लेटे रहते हैं वो रोगी और कंगाल हो जाते हैं।

Godhuli Bela

​सूर्यास्त के समय बाल-नाखून भूलकर भी न काटें
सूर्यास्त के समय और सूर्यास्त के बाद बाल नाखून कभी भी नहीं काटना चाहिए। सूर्यास्त के बाद जो लोग ऐसा करते हैं उनके घर से देवी लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं और गरीबी छा जाती है। उस घर में धन नहीं टिकता। साथ ही सूर्यास्त के समय आपके घर पर कोई भी सूई, नमक, चीनी, प्याज मांगने आता है तो उसे टाल देना चाहिए। और सुख समृद्धि एवं बरकत के लिए शाम के समय किसी से धन का उधार लेन देन करने से भी बचना चाहिए।

———

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Shanidev ke Hindi Dohe : शनिवार के दिन इन दोहों के उच्चारण मात्र से ही शनि देव होंगे प्रसन्न.. हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता और सम्मान

Mangalwar ke Achuk Upay : 11 मंगलवार लगातार इन उपायों को करने से होंगे चमत्कार,, बजरंगबली के साथ शनि देव की भी होगी विशेष कृपा

Shani Janm Katha : पिता और पुत्र की आपस में क्यों नहीं बनती? क्यों शनि देव के जन्म के बाद सूर्य देव ने मचाया बवाल?

Shaniwar Ke Niyam : शनिवार के दिन इन कार्यों को करने से शनिदेव कर देंगे बर्बाद, आर्थिक तंगी के साथ हर तरफ मिलेगी नाकामयाबी..

June 2025 Festivals : जून माह 2025 में निर्जला एकादशी से लेकर गुरु हरगोविंद सिंह जयंती जैसे महत्वपूर्ण व्रत त्योहारों की सम्पूर्ण सूचि

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.