शुक्रवार को बन रहा हैं हर्षण योग, इस राशि वालों को मिलेगा प्रमोशन, पैसो की तंगी से भी छुटकारा

कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। कुंभ राशि वालों का रूका हुआ इनकम सोर्स फिर शुरू हो सकता है।

शुक्रवार को बन रहा हैं हर्षण योग, इस राशि वालों को मिलेगा प्रमोशन, पैसो की तंगी से भी छुटकारा

Harshan yoga today

Modified Date: April 6, 2023 / 11:20 pm IST
Published Date: April 6, 2023 11:20 pm IST

Harshan yoga today: शास्त्रों में हर्षण योग बहुत ही शुभ माना गया है। इस योग में जन्म लेने वाला व्यक्ति भी भाग्यशाली कहा जाता है। जो व्यक्ति इस योग में जन्म लेते हैं वे अनेक विद्याओं के ज्ञाता होते हैं। इस योग के जातक शास्त्रों में पारंगत होते हैं।

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन राशियों पर बरसेगी मां संतोषी की कृपा, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

7 अप्रैल, शुक्रवार के सितारे हर्षण नाम का शुभ योग बना रहे हैं। जिससे मिथुन राशि वालों के ऑफिस का माहौल सकारात्मक रहेगा। बिजनेस के रूके काम शुरू करने के लिए भी अच्छा दिन है। कन्या राशि के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। कुंभ राशि वालों का रूका हुआ इनकम सोर्स फिर शुरू हो सकता है।

 ⁠

इन राशियों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन, हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

Harshan yoga today: आज चित्रा नक्षत्र में चंद्रमा होने से मुसल नाम का अशुभ योग भी रहेगा। इस वजह से मेष राशि के नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन ठीक नहीं है। मकर राशि वालों को लेन-देन में ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है। बाकी राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा।

मेष – फोन कॉल नजरअंदाज न करें। मार्केटिंग और मीडिया संबंधी कामों पर पूरा ध्यान दें। खास काम पूरा हो सकता है। बाकी कामों के साथ आपके निजी काम निपटते रहेंगे।

वृष – संतान संबंधी चिंता दूर होने से राहत मिलेगी। घर में मांगलिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी। कुछ समय धार्मिक या आध्यात्मिक स्थल पर बीताएं।

Harshan yoga today: मिथुन – घर के रखरखाव संबंधी चीजों की खरीदारी होगी। आपका सहयोगात्मक व्यवहार परिवार और समाज में सम्मान बनाकर रखेगा। पढ़ाई में बच्चों की दिलचस्पी बढ़ेगी। अन्य गतिविधियों को लेकर भी सजग रहेंगे।

कर्क – आज दिन कुछ स्पेशल रहेगा। खास लोगों से मुलाकात के अवसर बनेंगे। मीडिया अथवा संपर्क सूत्रों द्वारा कुछ ऐसी जानकारी मिलेगी, जिससे आपके काम आसान हो जाएंगे। महिलाएं अपने व्यक्तिगत कार्यों पर फोकस रहेंगी।

सिंह – छ खास लोगों का सपोर्ट मिलेगा। घर अथवा फाइनेंस संबंधी कोई समस्या चल रही है तो उसका समाधान मिलने के आसार बन रहे हैं। थोड़ी सी सावधानी और आत्मविश्वास द्वारा अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे।

Harshan yoga today: कन्या – प्रॉपर्टी से जुड़ा या कोई अन्य रुका काम पूरा हो सकता है। अपने नजदीकी लोगों के संपर्क में रहने से खास जानकारियां मिलेंगी। सोसायटी के संबंधित किसी विवादित मामले में आपका प्रस्ताव निर्णायक रहेगा।

तुला – मित्रों अथवा संबंधियों के साथ गेट-टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा। उपहारों का भी आदान-प्रदान रहेगा। धार्मिक संस्थाओं संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा।

वृश्चिक –घर के रखरखाव संबंधी गतिविधियों में भी दिन का अधिकतम समय व्यतीत हो जाएगा। परिवार के साथ किसी आध्यात्मिक गतिविधि में जाने का प्रोग्राम बनेगा।

Harshan yoga today: धनु – व्यक्तिगत तथा सामाजिक गतिविधियां आपको व्यस्त रखेंगी। किसी जरूरतमंद मित्र की सहायता करना आपको आत्मिक सुकून देगा।

मकर – व्यस्तता भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय अपने लिए जरूर व्यतीत करें। किसी भी कार्य को करने से पहले उसके सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर विचार करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे।

कुंभ – दिन की शुरुआत बहुत सुखद होगी। आय का कोई रुका हुआ स्त्रोत दोबारा शुरू होगा। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने से राहत मिलेगी।

Harshan yoga today: मीन – किसी योग्यता की वजह से लोग प्रभावित होंगे। जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा और स्फूर्ति भी महसूस करेंगे। दूरदराज के संपर्क मजबूत होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown