Karva Chauth Vrat 2022: करवा चौथ 13 या 14 अक्टूबर को? यहां जान लें सही तिथि, इस मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा फल
Karva Chauth Vrat 2022: इस साल चतुर्थी तिथि दो दिन यानी 13 और 14 अक्टूबर को है, ऐसे में करवा चौथ के व्रत को लेकर दुविधाएं हो रही
Suhagin on Karva Chauth, buy these things and make Karva Mata happy
नई दिल्ली। Karva Chauth Vrat 2022: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इसमें सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखते हुये पति के लम्बी उम्र की कामना करती हैं तथा वैवाहिक जीवन के सुखमय होने की देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं। करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। इस साल चतुर्थी तिथि दो दिन यानी 13 और 14 अक्टूबर को है। ऐसे में करवा चौथ का व्रत कब रखा जाये लोगों को ये दुविधाएं हो रही है।
उदयातिथि के नियमानुसार 13 अक्टूबर को रखें करवा चौथ का व्रत
Karva Chauth Vrat 2022: इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात 1 बजकर 59 मिनट पर प्रारंभ होगी और 14 अक्टूबर को सुबह 03 : 08 पर समाप्त होगी। ऐसे में उदयातिथि के नियमानुसार, करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को ही रखा जाना चाहिए। इसके अलावा इस वर्ष चतुर्थी तिथि में चंद्रोदयव्यापिनी मुहूर्त 13 अक्टूबर 2022 को ही बन रहा है। इस लिए भी करवा चौथ का व्रत इसी दिन रखना चाहिए। करवा चौथ व्रत में सुहागिन महिलाएं सूर्योदय के समय सरगी ग्रहण करने के बाद पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात के समय चंद्रदर्शन के बाद पति के हाथ से जल ग्रहण करके ही व्रत का पारण करती हैं।
ब्राउन लहंगा पहन ‘बिग बॉस’ की इस फेम ने लूटी महफिल, सिजलिंग लुक दिखाकर उड़ाए फैंस के होश
Karva Chauth Vrat 2022: शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: अक्टूबर 13, 2022 को 01:59 AM बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त : अक्टूबर 14, 2022 को 03:08 AM बजे
करवा चौथ पूजा मुहूर्त : 05:54 PM से 07:09 PM
पूजा अवधि : 01 घण्टा 15 मिनट
करवा चौथ व्रत समय : 06:20 AM से 08:09 PM
अवधि : 13 घण्टे 49 मिनट
करवा चौथ के दिन चंद्रोदय: 08:09 PM

Facebook



