Aarti Katyayani Mata ki : नवरात्री के छठे दिन ज़रूर पढ़ें माँ कात्यायनी की पावन आरती, विवाह सम्बन्धी अड़चनों को दूर करने की एक अचूक पूजा

On the sixth day of Navratri, do read the holy aarti of Maa Katyayani, a surefire worship to remove marriage related obstacles

Aarti Katyayani Mata ki : नवरात्री के छठे दिन ज़रूर पढ़ें माँ कात्यायनी की पावन आरती, विवाह सम्बन्धी अड़चनों को दूर करने की एक अचूक पूजा

katyayani mata ki aarti

Modified Date: October 5, 2024 / 04:39 pm IST
Published Date: September 27, 2024 5:10 pm IST

Aarti Katyayani Mata ki : नवरात्रि का छठा दिन माँ कात्यायनी की उपासना का दिन होता है। इनके पूजन से अद्भुत शक्ति का संचार होता है व दुश्मनों का संहार करने में ये सक्षम बनाती हैं। इनका ध्यान गोधुली बेला में करना होता है। प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है।
माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में छठे दिन इसका जाप करना चाहिए।

Aarti Katyayani Mata ki

“या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:”॥
अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और शक्ति -रूपिणी प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ।

 ⁠

इसके अतिरिक्त जिन कन्याओ के विवाह मे विलम्ब हो रहा हो, उन्हे इस दिन माँ कात्यायनी की उपासना अवश्य करनी चाहिए, जिससे उन्हे मनोवान्छित वर की प्राप्ति होती है। विवाह के लिये कात्यायनी मन्त्र–

“ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि । नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:”॥

Aarti Katyayani Mata ki

माँ को जो सच्चे मन से याद करता है उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं। जन्म-जन्मांतर के पापों को विनष्ट करने के लिए माँ की शरणागत होकर उनकी पूजा-उपासना के लिए तत्पर होना चाहिए।

Aarti Katyayani Mata ki : आईये पढ़ें कात्यायनी माता की आरती 

जय जय अंबे जय कात्यायनी।
जय जगमाता जग की महारानी ।।
बैजनाथ स्थान तुम्हारा।
वहां वरदाती नाम पुकारा ।।

कई नाम हैं कई धाम हैं।
यह स्थान भी तो सुखधाम है।।
Aarti Katyayani Mata ki

हर मंदिर में जोत तुम्हारी।
कहीं योगेश्वरी महिमा न्यारी।।

हर जगह उत्सव होते रहते।
हर मंदिर में भक्त हैं कहते।।
कात्यायनी रक्षक काया की।
ग्रंथि काटे मोह माया की ।।
Aarti Katyayani Mata ki

झूठे मोह से छुड़ानेवाली।
अपना नाम जपानेवाली।।

बृहस्पतिवार को पूजा करियो।
ध्यान कात्यायनी का धरियो।।
Aarti Katyayani Mata ki

हर संकट को दूर करेगी।
भंडारे भरपूर करेगी ।।
जो भी मां को भक्त पुकारे।
कात्यायनी सब कष्ट निवारे।।

————–

Read more : यहां पढ़ें 

Maa Skandmata ki Aarti : नवरात्री के पाँचवे दिन पढ़ना न भूलें देवी दुर्गा का परम ममतामयी रूप माँ स्कंदमाता की आरती, मिलेगा शक्ति और समृद्धि का आशीर्वाद

Kushmanda Devi ki Aarti : नवरात्री के चौथे दिन ज़रूर पढ़ें समस्त सृष्टि को उजागर करने वाली माँ कुष्मांडा देवी की आरती

Chandraghanta Mata ki Aarti : नवरात्री के तीसरे दिन करना न भूलें अत्यंत सौम्यता एवं शांति से परिपूर्ण माँ चंद्रघंटा की आरती, समस्त पाप और बाधाओं से मिलेगी मुक्ति

Brahmacharini Mata ki Aarti : तप का आचरण करने वाली ‘माँ ब्रह्मचारिणी’ की कृपा पाने के लिए नवरात्री के दूसरे दिन ज़रूर पढ़ें ये आरती, सर्वत्र सिद्धि और विजय की होगी प्राप्ति

Devi Shailputri ki Aarti : नवरात्री के पहले दिन पूजा अर्चना के बाद देवी माँ को प्रसन्न करने के लिए ज़रूर पढ़ें माँ शैलपुत्री की आरती

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.