Pandit Pradeep Mishra ke karyakram
सीहोर: koi paise na de to kya kare दुनियाभर में भारत को संस्कृति और सभ्यता के देश के तौर पर जाना जाता है। यहां लोग एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। लेकिन आज जमाना बदल चुका है। कई बार ऐसा होता है कि मुसीबत में किसी की मदद करना अपने ही गले की हड्डी बन जाती है। ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि पैसे लेने के बाद वापस करने के लिए लोग आनाकानी करने लगते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसे करने के बाद उधार लेने वाला घर तक पैसे छोड़कर जाएगा।
Read More: ’30 लाख नहीं दिए तो गोली मार देंगे….’ भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
koi paise na de to kya kare दरअसल कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बताया कि गुड़, चावल, लाल फूल और लाल मिर्ची के 11 दाने पानी के कलश में तांबे की कलश में लेकर सूर्य को अर्घ्य देने से ऐसे पैसे भी वापस मिलेंगे जो सालों से फंसे हुए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि ऐसा करने से उधार लेने वाला अगले एक हफ्ते के भीतर पैसे घर तक पहुंचाकर देगा।
बता दें कि मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते हैं।