Rudraksh Mahotsav के लिए सीहोर जाने की सोच रहे लोगों की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी! खबर पढ़कर लगेगा झटका
Rudraksh Mahotsav के लिए सिहोर जाने की सोच रहे लोगों की उम्मीदों पर फिर सकता है पानी! pradeep mishra ji rudraksha online booking
Pandit pradeep mishra on sakshi murder case
सीहोर: pradeep mishra ji rudraksha online booking कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 16 फरवरी से अपने सिहोर स्थित आश्रम में भव्य आयोजन करने जा रहे हैं। 16 फरवरी से शुरू हो रहे रुद्राक्ष माहोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा अपने सभी अनुयायियों को अभमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण करेंगे। रुद्राक्ष माहोत्सव में शामिल हेने के लिए और अभिमंतत्रित रुद्राक्ष प्राप्त करने के लिए कई राज्यों से लोग सिहोर पहुंचने वाले हैं। लेकिन इस बीच सिहोर जाने वालों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है।
Read More: सहायक शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया
pradeep mishra ji rudraksha online booking दरअसल रेलवे ने मरम्मत कार्य के चलते सिहोर जाने वाली 22 गाड़ियों को 12 से 22 फरवरी तक के लिए रद्द कर दी है। ट्रेनों के रद्द होने से रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने आ रहे भक्तों को मुसीबत का सामना करना होगा और उन्हें अन्य किसी साधन से सिहोर तक पहुंचना होगा।
ट्रेनों के रद्द होने पर सीहोर के वरिष्ठ सहकारी नेता व चार बार के विधायक रमेश सक्सेना ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार को पंडित प्रदीप मिश्रा से जलन है। बड़ा सवाल है कि बीजेपी सरकार इस बयान पर क्या अपनी प्रतिक्रिया देती है और क्या रद्द ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाएगा।


Facebook


