सूर्य के राशि परिवर्तन से 17 अगस्त तक बदल जाएगी इन चार राशियों की किस्मत, मिलेगा अपार धन और वैभव
Luck of these 4 zodiac signs will change with Surya Ka Rashi Parivartan
Luck of these 4 zodiac signs will change with Surya Ka Rashi Parivartanज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। इसलिए सूर्य देव का ज्योतिष में विशेष स्थान भी प्राप्त है। सूर्यदेव इस समय कर्क राशि में विराजमान है। ये 17 अगस्त 2023 को कर्क राशि से सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के सिंह राशि में प्रवेश करने पर कुछ राशि वालों को इसके अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं कुछ राशि वालों को इसके अशुभ परिणाम भी झेलने पड़ सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में सूर्य ग्रह के शुभ होने पर व्यक्ति का भाग्योदय होता है। यदि कुंडली में सूर्य अशुभ हो तो जातक को तमाम तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ बता रहे हैं सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने पर किन चार राशियों को लाभ मिलेगा।
मेष राशि :
सूर्य का गोचर में राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। किसी भी कार्य को करने से पहले उसमें अच्छी तरह से सोच विचार कर लें। दोस्तों के साथ मौज मस्ती में दिन व्यतीत होंगे। यदि किसी की शादी में कोई बाधा आ रही है, तो वो भी जल्दी समाप्त हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। छात्र वर्ग के लिए ये गोचर अच्छा होने वाला है।
वृषभ राशि :
सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश करने का प्रभाव वृषभ राशि वालों के जीवन में साफ दिखाई देगा। ये समय आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। यदि किसी कार्य के लिए लोन लेने जा रहे हैं। तो इस सप्ताह आपको आसानी से लोन प्राप्त हो सकता। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा में विजय प्राप्त होगी। आपके कार्य समय पर पूरे होंगे। इस समय आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आपको सफलता निश्चित मिलेगी। छात्र वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं। लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य संबंधित परेशानी जल्द दूर होगी।
मिथुन राशि :
सूर्य का सिंह राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। मिथुन राशि वालों के प्रत्येक कार्य बनते चले जाएंगे। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। सहकर्मियों के साथ आप की प्रगाढ़ता बढ़ेगी। नौकरी करने वाले जातकों को मनपसंद जगह स्थानांतरण मिल सकता है। पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बना रहेगा। यदि संतान को लेकर चिंतित हैं। तो कोई खुशखबरी प्राप्त होगी।
सिंह राशि
Luck of these 4 zodiac signs will change with Surya Ka Rashi Parivartan सूर्य ग्रह गोचर सिंह राशि में होने जा रहा है। सिंह राशि वालों के लिए सूर्य का गोचर मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सिंह राशि वालों के पुराने एवं काफी वक्त से रुके हुए कार्य जल्द ही पूरे होंगे। अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में सफल रहेंगे। यदि किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं तो उसमें जबरदस्त सफलता और लाभ मिलेगा। छात्र वर्ग को उच्च शिक्षा के लिए प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में नौकरी मिलने की संभावना है। सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों की संतान के लिए शुभ रहने वाला है। मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है।

Facebook



