आज ये तीन राशियों को होगा तगड़ा लाभ, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, करियर में आएगा जबरदस्त उछाल
आज ये तीन राशियों को होगा तगड़ा लाभ, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य! zodiac sings will change and money will rain with laxmi narayan yog
These 4 zodiac signs will earn money and become rich on Saturday
zodiac sings will change and money will rain with laxmi narayan yog वैदिक ज्योतिष के अनुसार, ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं। कभी-कभी 2 या अधिक ग्रह गोचर कर एक ही राशि में आ जाते हैं। उनका यह मिलन ज्योतिष शास्त्र में युति कहलाता है। ग्रहों की इन युतियों से शुभ-अशुभ योगों का निर्माण होता है। इनका व्यापक असर विभिन्न राशियों पर पड़ता है। इसी कड़ी में 25 जुलाई को शुक्र और बुध ग्रह एक साथ सिंह राशि में आए जाएंगे।
zodiac sings will change and money will rain with laxmi narayan yog तुला: मानसिक शान्ति रहेगी। धैर्यशीलता बनाये रखने के प्रयास करें। व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। कारोबार में सुधार होगा। लाभ के अवसर मिलेंगे। मानसिक कठिनाइयां बढ़ेंगी। कुटुम्ब परिवार में धार्मिक कार्य होंगे।
मिथुन: मानसिक शान्ति रहेगी। जीवनसाथी का साथ रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा। भाग-दौड़ अधिक रहेगी। मित्रों का सहयोग मिलेगा।
कर्क: मन प्रसन्न रहेगा। कारोबार मे परिवर्तन के अवसर मिल सकते हैं। किसी मित्र का सहयोग मिल सकता है। आय में वृद्धि होगी। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।
कन्या: वस्त्रों के प्रति रुझान बढ़ सकता है। कारोबार में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। माता-पिता का साथ मिलेगा। भागदौड़ अधिक रहेगी। बातचीत में संयत रहें। मन अशान्त रहेगा। आत्मविश्वास में कमी आएगी।

Facebook



