एक जुलाई को इन राशियों पर बन रहा शुभ योग, सुख सौभाग्य से भर जाएगा घर, नहीं रहेगी धन की कमी

Dainik rashifal 1 july 2023:

  •  
  • Publish Date - June 30, 2023 / 10:40 PM IST,
    Updated On - June 30, 2023 / 10:41 PM IST

Dainik rashifal 1 july 2023: शनिवार यानि 1 जुलाई को रात 10 बजकर 43 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही 1 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजकर 4 मिनट तक यायीजय योग रहेगा। इसके अलावा 1 जुलाई को दोपहर बाद 3 बजकर 4 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र रहेगा। शनिवार से जया-पार्वती व्रत की शुरुआत हो रही है साथ ही इस दिन शनि प्रदोष व्रत भी किया जाएगा।

तुला- घर में सुख सौख्य बना रहेगा. जीवन स्तर में सुधार होगा. अतिथियों का आगमन बढ़ सकता है. खानपान प्रभावशाली रहेगा. सभी का आदर सम्मान रखेंगे. संग्रह संरक्षण में रुचि रहेगी. बैंकिंग कार्यां पर जोर रहेगा. आर्थिक मजबूती बढ़ेगी. शुभ सूचना मिलेगी. बड़प्पन बनाए रखेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे. महत्वपूर्ण वार्ता सफल होगी. परंपरागत कार्यां से जुड़ेंगे. मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. परिजन सहयोगी रहेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवरेगा. रचनात्मकता बनाए रखेंगे।

वृश्चिक- समय की सीधी चाल में वृद्धि चहुंओर शुभता का संचार बढ़ाएगी. वाणी व्यवहार प्रभावशाली होगा. आकर्षक प्रस्तावों की प्राप्ति होगी. व्यक्तित्व बल पाएगा. लंबित मामले पक्ष में बनेंगे. आवश्यक कार्यां में तेजी रखेंगे. चहुंओर शुभता का संचार बढ़ेगा. उत्साह और विश्वास से भरे रहेंगे. वाणी व्यवहार में मधुरता रहेगी. सक्रियता बढ़ाएंगे. सृजन कार्यां में प्रभावशाली रहेंगे. साख में वृद्धि होगी. लक्ष्योन्मुख बने रहेंगे. दीर्घकालिक योजनाएं गति लेंगी. नवाचार रचनात्मकता बढ़ाएंगे।

मकर- व्यवस्था पकड़ बनी रहेगी. आर्थिक उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. प्रतिभा प्रदर्शन में बेहतर रहेंगे. सभी सहयोगी प्रभावित होंगे. महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरे करेंगे. शासन के कार्यां को आगे बढ़ाएंगे. प्रशासनिक पक्ष बेहतर रहेगा. सलाहकारों से परामर्श बनाए रखेंगे. उल्लेखनीय कार्य बनेंगे. निसंकोच आगे बढ़ते जाने का समय है. सेवा एवं औद्योगिक क्षेत्र में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन बनाए रखेंगे. बड़े लक्ष्य साधने की कोशिश रहेगी. कामकाजी अनुकूलता से उत्साहित रहेंगे. तेजी से काम लेंगे।

कुंभ- भाग्य की प्रबलता और प्रबंधन से महत्वपूर्ण कार्य पक्ष में बनेंगे. अधिकारियोंसे भेंट होगी. विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावशाली रहेंगे. योजनागत मामलों को बल मिलेगा. उपलब्धियां हासिल करेंगे. लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. विभिन्न गतिविधियों से जुड़ेंगे. संतुलन बनाए रखेंगे. सुविधा संसाधन बढ़ाएंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. पैतृक विषय गति पाएंगे. योग्यता प्रदर्शन में आगे बने रहेंगे. लगन से लक्ष्य पाएंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा।

मीन- परिस्थितियां तेज सकारात्मक मोड़ लेने वाली हैं. धर्म आस्था और अध्यात्म को बल मिलेगा. निजी संबंध संवरेंगे. स्थितियां संवार पर होंगी. आय अपेक्षा से अच्छी रहेगी. उच्च शिक्षा पर जोर रहेगा. कामकाज पर फोकस बढ़ाएंगे. श्रेष्ठ प्रयासों से सभी को प्रभावित करेंगे. संकोच दूर होगा. भाग्य पक्ष मजबूत बनेगा. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. विभिन्न कार्यां में तेजी लाएंगे. इच्छित सूचनाओं की प्राप्ति होगी. सभी को जोड़ने में कामयाब होंगे. निसंकोच आगे बढ़ते रहेंगे।

read more: सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान… 

read more: बड़ी खबर: यहाँ 8 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का ऐलान, शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश