Luck of these 5 zodiac sings will change with Shani dev Kripa

ब्रह्म योग से सँवर जाएगी तकदीर, सूर्य की भांति चमक उठेगा इन राशियों का भाग्य, खत्म हो जायेगा धन का अभाव

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2023 / 09:01 PM IST, Published Date : July 28, 2023/8:11 pm IST

क्या है ब्रह्मा योग : यह ज्योतिषीय योग तब बनता है जब बृहस्पति, शुक्र और बुध क्रमशः (Luck of these 5 zodiac sings will change with Shani dev Kripa) 9वें और 11वें घर और बढ़ते या 10वें घर के शासकों से केंद्र (वर्ग) स्थिति में होते हैं। एक असामान्य योग के रूप में, ब्रह्म योग किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में कभी भी संपूर्ण रूप से नहीं पाया जाता है। ब्रह्म योग आंशिक रूप से विकसित होने पर भी मूल सम्मानजनक परिणाम देता है। जो व्यक्ति ब्रह्म योग का अभ्यास करता है वह अस्तित्व का यथासंभव पूर्ण आनंद अनुभव करेगा। बुद्धिमान व्यक्ति उसका सम्मान करेंगे। उसके ऐसे परिचित हैं जो महत्वपूर्ण पदों पर हैं और एक मजबूत सामाजिक नेटवर्क रखते हैं। वह भोजन करने और आराम और भोग-विलास पर पैसा खर्च करने का आनंद उठाएगा। बृहस्पति, आस्था और सूचना का ग्रह, ब्रह्म योग में शामिल है, इसलिए अभ्यासकर्ता सुशिक्षित होगा और सीखने के प्रति उत्साही होगा। परिणामस्वरूप, व्यक्ति अपने पूरे अस्तित्व में अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करेगा और दूसरों द्वारा उसकी बुद्धि का सम्मान किया जाएगा।

विष्णु योग क्या हैं : दशमेश का नवमेश के नवांश में होने पर, दोनों को लग्न से दूसरे भाव में रखने के परिणामस्वरूप ही, विष्णु योग होता है। विष्णु योग के अंतर्गत जन्मे व्यक्ति भगवान विष्णु के अति श्रद्धालु, समृद्धशाली, संपन्न, अच्छे वक्ता, अज्ञात विनिमय या अपरिचित प्रशासन के द्वारा आमदनी करने वाले और चतुर होते हैं।

राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, जल्द कर लें ये काम, नहीं तो बाद में होगा पछतावा…

29 जुलाई 2023 राशिफल

वृष राशि

ब्रह्म योग में आपका मन आनंदित रहेगा। जो लोग स्टेशनरी का कार्य करते हैं उनको उम्मीद से अधिक लाभ होने वाला है। (Luck of these 5 zodiac sings will change with Shani dev Kripa) लवमेट अपने साथी से अपने दिल की बाते शेयर करेंगे। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। ऑफिस के काम बेहतर ढंग से पूरे होंगे। छात्रों को कुछा नया सीखने का मौका मिलेगा। आपका दिन बडें बुजुर्गों के साथ बीतेगा। मां दुर्गा की आरती करें, घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

मिथुन राशि

ब्रह्म योग के साथ आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हैं उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। छोटे स्तर पर व्यापार करने वालों को बड़ा लाभ होगा । लवमेट के लिए आज का दिन रिश्तों में मिठास बढ़ाने वाला रहेगा। जो लोग प्रॉपर्टी का काम करते हैं उनको मुनाफा होगा। मां दुर्गा को नारियल अर्पित करें, कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।

कर्क राशि

ब्रह्म योग में कर्क राशि वालों को संभलकर फैसले लेने की जरूरत है। अगर खुद का बिजनेस करते हैं तो किसी से भी बात करते समय अपने शब्दों पर ध्यान देना चाहिए। किसी नई डील में पैसा लगाने जा रहे हैं तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर ले लें । किसी काम में भाई का सहयोग प्राप्त होगा। शिक्षकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। माता के सामने घी का दीपक जलाएं, करोबार में बरकत होगी।

तुला राशि

ब्रह्म योग आपके लिए सुखद रहेगा। आज आपके रुके हुए जरूरी काम समय से पूरे हो जाएंगे । जो लोग थियेटर से जुड़े हैं उन्हें सुनहरे अवसर मिलाने वाले है । वहीं राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिलाने वाली हैं। आपके दाम्पत्य रिश्तें में मधुरता आएगी। जो लोग नौकरी कर रहें हैं, उनके प्रमोशन होने के योग बने हुए हैं । बच्चों के साथ शाम को घर पर गेम खेलकर समय व्यतीत करेंगे । लवमेट्स से उपहार मिलेगा। हल्दी का तिलक लगाने से भाग्य का साथ मिलता रहेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए ब्रह्म योग फलदायी होगा इस तरह आपका दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। जो लोग लेखक हैं उनके विचारों का सम्मान होगा । सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। (Luck of these 5 zodiac sings will change with Shani dev Kripa) आपकी बात किसी पुराने दोस्त से होगी। अविवाहितों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे । पारिवारिक जीवन सुखमय रहने वाला है। बच्चे पढ़ाई से ज्यादा खेलने में ध्यान लगाएंगें । धर्मस्थल पर रुई के बत्ती का दान करें, तरक्की के नए मार्ग मिलेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें