शुक्र गोचर से इन राश वालों की आज से बदल जाएगी किस्मत, दशहरा के दिन से शुरू हो गया गोल्डन टाइम, दूर होगी धन की कमी
शुक्र गोचर से इन राश वालों की आज से बदल जाएगी किस्मत!! Luck of These 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar
Rashi Parivartan with Surya Gochar 2024
रायपुर: Luck of These 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar आश्विन मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को विजयदशमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसका विशद वर्णन हेमाद्रि, सिंधुनिर्णय, पुरुषार्थ-चिंतामणि, व्रतराज, कालतत्त्वविवेचन, धर्मसिंधु आदि में किया गया है।
Luck of These 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar स्कंद पुराण में आया है- जब दशमी नवमी से संयुक्त हो तो अपराजिता देवी की पूजा दशमी को उत्तर पूर्व दिशा में अपराह्न में होनी चाहिए। उस दिन कल्याण एवं विजय के लिए अपराजिता पूजा होनी चाहिए।
यह द्रष्टव्य है कि विजयादशमी का उचित काल है, अपराह्न, प्रदोष केवल गौण काल है। यदि दशमी दो दिन तक चली गयी हो तो प्रथम (नवमी से युक्त) अवीकृत होनी चाहिए। यदि दशमी प्रदोष काल में (किंतु अपराह्न में नहीं) दो दिन तक विस्तृत हो तो एकादशी से संयुक्त दशमी स्वीकृत होती है।
मेष राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा..
आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी..
कार्यक्षेत्र में फायदा मिल सकता है..
पहले लिए गये फैसले कारगर साबित होंगे..
वृषभ –
व्यवसायिक संबंधों में खटास….
कोर्ट में धन संबंधित विवाद…..
व्यर्थ की यात्रा…..
मिथुन –
ऊर्जा तथा उत्साह में वृद्धि…..
काम में एकाग्रता….
वातरोग से कष्ट….
कर्क –
नये काम की शुरूआत…
अचानक यात्रा से स्वास्थ्य या गले में कष्ट…..
सिंह –
सम्मान की प्राप्ति…
कर्ज की वापसी….
वाहन से चोट….
कन्या –
स्थान परिवर्तन के योग….
कार्यक्षेत्र में लाभ….
पार्टनर की सेहत तथा खराब मानसिक स्थिति…..
तुला –
आर्ट फिल्ड में यश की प्राप्ति….
नई योजनाओं में अच्छी सफलता….
वृश्चिक –
व्यवसाय में हानि….
पारिवारिक रिश्तों में दूरी….
विरोध तथा विवाद से हानि…
धनु –
मनोबल काफी अच्छा रहेगा…
काम में अच्छी सफलता मिलेगी…
आतुरता के कारण शारीरिक कष्ट की संभावना…
मकर –
धन, संपत्ति की प्राप्ति….
काम में अच्छी सफलता के योग….
कफ, कमर में दर्द तथा उदर विकार से कष्ट….
कुंभ –
रूका हुआ भुगतान प्राप्त होगा…..
आय के नए साधनों की योजना बनेगी….
आलस्य तथा निर्णय में विलंब से बचें….
मीन –
कार्यो में विफलता….
छोटे बच्चों को चोट की संभावना….
राज्यपक्ष से लाभ….

Facebook



