शुक्र गोचर के बाद से खुल गया इन राशि वालों की किस्मत का ताला, आज से होगी धन वर्षा, मिलेगी ताबड़तोड़ तरक्की

Luck of These 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar! शुक्र गोचर के बाद से खुल गया इन राशि वालों की किस्मत का ताला

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 09:03 AM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 09:03 AM IST

These zodiac signs will be rich after 3 Days

रायपुर: Luck of These 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar स्कूल शिक्षा तक बहुत अच्छा प्रदर्षन करने वाले जातक अपने मनचाही कैरियर प्राप्त करने में परेषानी तथा बाधा हो तो ज्योतिष विश्लेषण से इसका कारण और समाधान प्राप्त किया जा सकता है। आपके सर्वप्रथम व्यवहार तथा अपने दैनिक रूटिन पर नजर डालें। इसमें क्या अंतर आया है, उसका निरीक्षण करने के साथ ही अपनी कुंडली किसी विद्धान ज्योतिष से दिखा कर यह पता करें कि क्या आपकी कुंडली में राहु प्रभावकारी है।

Read More: School Timing: ठंड में ठिठुर रहे बच्चे, कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं बदला स्कूल का समय…

Luck of These 7 Zodiac Sign will Change with Shukra Gochar यदि आपकी कुंडली में राहु दूसरे, तीसरे, अष्टम या भाग्यस्थान में हो साथ ही राहु की दषा, अंतरदषा या प्रत्यंतरदषा चल रही हो तो गणित या फिजिक्स जैसे विषय की पढ़ाई प्रभावित होती है साथ ही ऐसे लोगों के जीवन में  कल्पना शक्ति प्रधान हो जाती है। पहली उम्र का असर उस के साथ ही राहु का प्रभावकारी होना एजुकेषन या कैरियर में बाधक हो सकता है। यदि इस प्रकार की बाधा दिखाइ दे तो फौरन राहु की शांति के साथ कुंडली के अनुरूप आवश्यक उपाय आजमाने से कैरियर की बाधाएं समाप्त होकर अच्छी सफलता प्राप्त की जा सकती है।

मेष राशि –
कार्यस्थल में व्यवस्था को लेकर विवाद और असंतोष….
कार्य में रूकावट….
आज का दिन तनाव भरा हो सकता है…

वृषभ राशि –
पुराने दोस्तो से मुलाकात….
महत्वपूर्ण कार्य में बाधा….
खांसी एवं श्वासरोग संभव…..

मिथुन राशि –
व्यवसायिक संबंधों में तनाव…
ठगी के शिकार हो सकते हैं….
इलेक्ट्रानिक गजट से हानि…

कर्क राशि –
आलस्य से कार्यो में विलंब…
सांपत्तिक प्रकरणों में विवाद की संभावनाएं….
यात्रा संभव….
चित्त में खिन्नता….

Read More: MPPSC Exam 2023 Latest Update : रविवार को होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023, अ​भ्यार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान..

सिंह राशि –
क्रोध तथा आतुरता बढ़ेगी…
शत्रुता एवं चोट की संभावना….
पारिवारिक कलह….

कन्या राशि –
एक्जाम के समय आलस्य का त्याग करें….
दिनचर्या को व्यवस्थित रखें….
मानसिक तथा व्यवसायिक हानि की संभावना…

तुला राशि –
आर्ट के क्षेत्र में सफलता…
एकाग्रता में वृद्धि….
स्वभाव में रूखापन संभव….
उत्साह से लाभ….

वृश्चिक राशि –
नई आर्थिक एवं व्यवसायिक योजना का प्रयास…
पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगी…
कार्य में एकाग्रता बनाये रखें….

धनु राशि –
एलर्जी से चिंता…
आय के नये स्त्रोत खुलेंगे…
रूका हुआ धन मिलेगा…

मकर राशि –
पारिवारिक अषांति…
आत्मबल में कमी संभव….
विपरीत परिस्थितियों से तनाव….

Read More: MP News : PFI के 22 सदस्यों को हो सकता है आजीवन कारावास, कोर्ट ने पेश सबूतो को माना सही.. 

कुंभ राशि –
अचानक यात्रा की संभावना….
बड़े अवसर, बड़े लाभ से परिवर्तन के योग….
शारीरिक कष्ट की भी संभावना….

मीन राशि –
भाग्य में वृद्धि तथा उससे अधिकारों में वृद्धि…
अवसरों तथा लाभ में वृद्धि….
संतान के अनुशासनहीन.. अनियंत्रित…आतुर होने से कष्ट….

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp