इन चार राशियों के लिए वरदान बन गया आज का दिन, चारों तरफ से हो रही हैं धन, वैभव, सुख की प्राप्ति

इन चार राशियों के लिए वरदान बन गया आज का दिन, चारों तरफ से हो रही हैं धन, वैभव, सुख की प्राप्ति

Ravi Pushya Yoga

Modified Date: June 4, 2023 / 06:03 am IST
Published Date: June 4, 2023 6:03 am IST

Luck of These Four Zodiac Sign

नई दिल्ली : आज का राशिफल बताता है कि आज का दिन विशेष रूप से चार जातक मेष, कर्क, तुला और मीन जातक के लिए खास रहेगा जबकि प्रोफेशनल जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है आर्थिक योजनाएं अटक सकती है। कार्यक्षेत्र में दिन मुश्किल भरा रहेगा। एक के बाद एक चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा करते समय वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें।

5 राशि के लोगों की चांदी, जून महीने में होगी ताबड़तोड़ पैसों की बारिश, मिलने वाली है सरकारी नौकरी

 ⁠

4 June 2023 Rashifal

मेष राशि

  • मेष राशि धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले जातक बिजनेस में लाभ होगा, निवेश और शेयर में भी अचानक लाभ मिलेगा।
  • मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले जातक आज सेहत का ख्याल रखें, अचानक से बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
  • मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक आज पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें। भाग्योदय होगा।
  • मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले आज जातक प्रेम संबंधों में नोकझोंक की स्थिति बनी रहेगी।
  • मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक परिवार के मामले में चीजें खुद हैंडल करें।
  • मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज जातक आज गुरु की सेवा और दान करें।
  • मेष राशि पूर्वाभास (Forecast) मेष राशि वाले जातक जातक दुर्घटना के प्रति सावधान रहें।
  • मेष राशि शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour) 7, गुलाबी

Luck of These Four Zodiac Sign

कर्क राशि

  • कर्क राशि धन-संपत्ति ( Money) कर्क राशि वाले जातक बिजनेस और नौकरी में प्रयास करें सफलता मिलेगी। ।
  • कर्क राशि सेहत ( Health )कर्क राशि वाले सेहत का भी ख्याल रखें।
  • कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले आज विद्यार्थियो के लिए समय अनुकूल है।
  • कर्क राशि प्यार (Love) कर्क राशि वाले जातक आज जातक को मनपसंद जीवनसाथी मिल सकते हैं।
  • कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले जातक हंसीखुशी में बीतने वाला है। आप कोई धार्मिक या मांगलिक काम कर सकते हैं।
  • कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक आज खीर बना कर श्री हरि को भोग दें।
  • कर्क राशि पूर्वाभास (Forecast)कर्क राशि जातक आज पार्टनरशिप से फायदा होगा।
  • कर्क राशि शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour) 4, हरा

बुध और सूर्य की युति से बन रहा बुधादित्य राजयोग, इन राशि वालों को होगी अपार धन की प्राप्ति

कर्क राशि

  • तुला राशि धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले जातक निवेश और शेयर मार्केट से बचें।
  • तुला राशि सेहत ( Health )तुला राशि वाले आज जातक सेहत सामान्य रहेगा
  • तुला राशि करियर (Career) तुला राशि वाले जातक ऑफिस में किसी रंजिश के शिकार हो सकते हैं।
  • तुला राशि प्यार (Love) तुला राशि वाले आज का दिन तलाक की स्थिति भी बन सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में खटास आएगी।
  • तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले जातक आजबच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। आर्थिक लाभ मिलेगा
  • तुला राशि का उपाय ( Remedy) तुला राशि के जातक विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें, जानिए राशिफल
  • तुला राशि पूर्वाभास (Forecast)तुला राशि वालों आज यात्रा से लाभ होगा।
  • तुला राशि शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour)5, आसमानी

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का समापन, रामायण प्रस्तुति के लिए संस्कृति विभाग को मिला गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

मीन राशि

  • मीन राशि धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि आज जातक निवेश व्यापार और धन के लिए उत्तम दिन रहेगा।
  • मीन राशि सेहत ( Health )मीन राशि के जातक आज सेहत की परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। धैर्य से काम लें
  • मीन राशि करियर (Career) मीन राशि वाले आज जातक नौकरीपेशा को नई जिम्मेदारियां मिलेगी।
  • मीन राशि प्यार (Love) मीन राशि वाले आज जातक निजी रिश्तों में प्यार ही प्यार का अनुभव होगा।
  • मीन राशि परिवार ( Family) मीन राशि वाले आज जातक परिवार और बच्चों के लिए समय निकालेंगे।
  • मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि वाले आज जातक गाय को मीठी रोटी खिलायें और बुजूर्गों की सेवा करें, धन लाभ होगा।
  • मीन राशि पूर्वाभास (Forecast) मीन राशि के जातक आज ग्रहीय स्थिति सकारात्मक रहेगी।
  • मीन राशि शुभ अंक और रंग (Lucky Number & Colour)9, पीला

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown