Morena News: हनुमान मंदिर के पीछे मिला गाय के बछड़े का कटा सिर, मचा बवाल, सड़कों पर उतरे ग्रामीण और हिंदू संगठन, पूरे गांव में माहौल तनावपूर्ण
Morena News: हनुमान मंदिर के पीछे मिला गाय के बछड़े का कटा सिर, मचा बवाल, सड़कों पर उतरे ग्रामीण और हिंदू संगठन, पूरे गांव में माहौल तनावपूर्ण
Morena News/ Image Source : Ibc24
- मुरैना में असामाजिक तत्वों ने गाय के बछड़े का सिर मंदिर के पीछे छोड़ा
- घटना से ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में आक्रोश, NH-552 पर चक्काजाम
- पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर हालात संभालने की कोशिश की
मुरैना: Morena News मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां असामाजिक तत्वों ने गाय के बछड़े के सिर को धड़ से अलग कर दिया है। जिसके बाद कटे सिर को हनुमान मंदिर के पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
Morena News मिली जानकारी के अनुसार, घटना कैलारस थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल है। गुस्साए लोगों ने मोर्चा खोल दिया है और NH-552 पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने की सोची-समझी साजिश है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है, लेकिन फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Facebook



