एक साथ बन रहे 4 बड़े राजयोग, इन राशियों पर बरसेगी कृपा, नौकरी के योग के साथ होगा धनलाभ मिलेगी पदोन्नति

Budhaditya/bhadra Rajyog 16 जुलाई को बुधादित्य शश समेत बनेंगे 4 बड़े राजयोग, इन 6 राशियों पर बरसेगी कृपा, बढ़ेगा मान-सम्मान

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 08:41 AM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 08:41 AM IST

Budhaditya/bhadra Rajyog: सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा कहा जाता है, सूर्य को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब एक महीने का समय लगता है। इसके राशि परिवर्तन से सभी मनुष्यों के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इसी कड़ी में आज रविवार 16 जुलाई को सूर्य एक बार फिर राशि बदलने जा रहे है, सूर्य रविवार को कर्क राशि में प्रातः 4:59 पर गोचर करेंगे और 17 अगस्त तक सूर्य इसी राशि में रहेंगे। चुंकी बुध ग्रह पहले से ही कर्क राशि में मौजूद है, ऐसे में सूर्य और बुध ग्रह की युति बनेगी और बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा, इसका लाभ कई जातकों को मिलेगा।

एक साथ बनेंगे 4 बड़े राजयोग

Budhaditya/bhadra Rajyog: ज्योतिष के अनुसार, 8 जुलाई 2023 को ग्रहों के राजकुमार बुध ने चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में प्रवेश किया है और 16-17 जुलाई 2023 को सूर्य देव भी कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे है, इससे बुध सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा। वही 11-12 जुलाई को बुध का उदय हुआ है, इससे भद्र राजयोग का निर्माण हुआ है। वहीं शश महापुरुष राजयोग, केंद्र त्रिकोण राजयोग और शुक्र, मंगल और शनि का समसप्तक राजयोग भी बनेगा, इसलिए इन 4 राजयोगों से आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।

बुधादित्य और भद्र योग

Budhaditya/bhadra Rajyog: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आदित्य का मतलब सूर्य से होता है इस तरह से जब कुंडली में सूर्य और बुध दोनों ग्रह एक साथ मौजूद हों तो बुधादित्य योग बनता है। जब कुंडली में सूर्य और बुध जब एकसाथ आते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है। सौरमंडल में सूर्य के सबसे नजदीक बुध ग्रह ही होता है, ऐसे में कुंडली में बुध और सूर्य ज्यादातर समय एक साथ ही दिखाई देते हैं।वही भद्र योग भी बुद्ध ग्रह से संबंधित है। यदि आपकी कुंडली में बुध लग्न से अथवा चन्द्रमा से केन्द्र के घरों में स्थित हैं अर्थात बुध यदि कुंडली में लग्न अथवा चन्द्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें घर में मिथुन अथवा कन्या राशि में स्थित हैं तो आपकी कुंडली में भद्र योग है।

इन राशियों के लिए शुभ
मिथुन राशि

Budhaditya/bhadra Rajyog: सूर्य और बुध की युति मिथुन राशि वालों के लिए लकी साबित हो सकता है। भाग्योदय और सपने पूरे होने के योग है। मित्रों और परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा वालों की सैलरी में इजाफा हो सकता है। इस दौरान किस्मत का साथ मिलेगा । सभी कामों में सफलता मिलेगी। काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है।आय में वृद्धि के योग है। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। प्रापर्टी या वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है।

मेष राशि

Budhaditya/bhadra Rajyog: बुधादित्य राजयोग मेष राशि के जातकों सकारात्मक प्रभाव देने वाला होगा। नौकरी के लिए अनुकूल समय है, प्रमोशन का लाभ मिल सकता है। सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए तरक्की के योग बनेंगे। जो लोग निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं, उनको उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। करियर के लिए अनुकूल समय है, पति पत्नी में मतभेद बढ़ सकते हैं ,सलाह दी जाती है क्रोध पर नियंत्रण रखे।

तुला राशि

Budhaditya/bhadra Rajyog: सूर्य और बुध की युति से बनने वाला बुधादित्य राजयोग तुला राशि वालों के लिए बहुत शुभ साबित होगा। जातकों को करियर में सफलता मिलेगी और वेतन भी अच्छी वृद्धि होने की संभावना है। इसके अलावा कारोबारियों के व्यापार के लिए उत्तम समय है।बिजनेस में किए गए प्रयास से अधिक मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने लिए नई गाड़ी या फिर मकान खरीद सकते हैं। अटके हुए कार्य सफल होंगे, जमीन-जायदाद से लाभ होगा। आयात-निर्यात के बिजनेस में लगे कारोबारियों के लिए समय अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि

Budhaditya/bhadra Rajyog: सूर्य का प्रभाव आपके लिए वरदान की तरह है। साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। अपनी ऊर्जाशक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। परिवार में छोटे भाइयों से मतभेद बढऩे न दें। बेरोजगारों के लिए अच्छा समय है । नौकरी पेशा जातक को सहकर्मियों से सहयोग प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर पदोन्नति का योग है। मनचाही जगह स्थानांतरण भी हो सकता है। परिवार में पिता के साथ वाद विवाद हो सकता है, सतर्क रहें। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। इस अवधी में प्रॉपर्टी से लाभ प्राप्त हो सकता है।

कन्या राशि

Budhaditya/bhadra Rajyog: कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य गोचर शुभ माना जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ और मान सम्मान में बढ़ोतरी के योग है। जो लोग राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें भी अच्छे और नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं,आय में वृद्धि के भी संकेत मिल रहे हैं। बुधादित्य राजयोग शुभ साबित हो सकता है। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहेगी। धन लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा। इस समय आपको पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं व्यापारी वर्ग इस बीच में कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

कर्क राशि

Budhaditya/bhadra Rajyog: बुधादित्य राजयोग कर्क राशि के लोगों के लिए अच्छे दिन लेकर आएगा। काम के बल पर आपके पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। करियर में आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकते हैं। सेहत संबंधी दिक्कतों से राहत मिलेगी। शादी के लिए अनुकूल समय है, विवाह के प्रस्ताव आ सकते है, नया संबंध जुड़ सकता है, विवाह में आने वाली परेशानियां दूर होंगी। कारोबारियों के लिए भी अच्छा समय आएगा । बिजनेस में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। नौकरीपेशा के लिए भी अच्छा समय है, पदोन्नति और नौकरी बदलने के लिए भी प्रयास कर सकते है, सफलता मिलेगी।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं,पंचांग और जानकारियों पर आधारित है, IBC24 किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)

ये भी पढ़ें- 6 कांवड़ियों की मौत, 15 से अधिक गंभीर रूप से घायल, कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ बड़ा हादसा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें