Rajyog 2023 : इन 6 राशियों के लिए शुभ होगी मंगल शुक्र की युति, इस राजयोग में चमक उठेगी जातकों की किस्मत

Rajyog 2023: शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान मंगल और शुक्र की युति से लग्न भंग योग बनेगा।

Rajyog 2023 : इन 6 राशियों के लिए शुभ होगी मंगल शुक्र की युति, इस राजयोग में चमक उठेगी जातकों की किस्मत

Mangal Shukra Yuti

Modified Date: July 7, 2023 / 10:31 pm IST
Published Date: July 7, 2023 10:30 pm IST

Shukra Gochar/Mangal Shukra Yuti/Rajyog : 07 जुलाई को शुक्र ग्रह सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं, ऐसे में ग्रहों में खास प्रभाव रखने वाले ग्रह शुक्र और मंगल, सिंह राशि में युति बनाने जा रहे है,जिसका प्रभाव कई राशियों पर पड़ने वाला है। पंचांग के अऩुसार, 07 जुलाई 2023 को सुबह के समय 03:30 पर शुक्र का गोचर हो गया है। शुक्र कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान मंगल और शुक्र की युति से लग्न भंग योग बनेगा। शुक्र ग्रह 23 जुलाई 2023 को सिंह राशि में प्रातः 6:00 बजे वक्री अवस्था में आएंगे और उसी वक्री चाल में 7 अगस्त की प्रातः 11:30 तक रहेंगे फिर कर्क राशि में वापस लौट जाएंगे, इस दौरान बुध और शुक्र साथ आकर लक्ष्मी नारायण योग बनाएंगे। इसके बाद शुक्र पुनः 2 अक्टूबर 2023 को रात्रि 12:00 बज कर 45 मिनट पर सिंह राशि में दोबारा गोचर करेंगे।

जानिए किन राशियों के लिए मंगल शुक्र की युति शुभ होगी

मिथुन राशि : मंगल-शुक्र की युति बहुत ही लाभ देने वाली साबित होगा। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों को नई नौकरी के मौके मिलेंगे। अचानक कहीं से धन की प्राप्ति होने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

मकर राशि : मंगल चौथे (केंद्र) और शुक्र पांचवें भाव (त्रिकोण) के स्वामी हैं, जिनके एक साथ सिंह में बैठे होने से राजयोग का निर्माण हो रहा है। मंगल आपकी कुंडली में ग्यारहवें भाव के स्वामी भी हैं। ऐसे में धन योग भी बन रहा है। इस दौरान कार्यों में मिलने वाले परिणामों में देरी भी देखने को मिल सकती है, लेकिन सफलता जरुर मिलेगी। बिज़नेस करने वाले जातकों को मुनाफा मिलेगा।

 ⁠

वृश्चिक राशि : शुक्र आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब दसवें भाव में एक साथ विराजमान होंगे। यह करियर, सामाजिक स्थिति और मान-सम्मान का भाव है। जब कभी भी यह दोनों ग्रह दसवें भाव में एक साथ आते हैं, तब जातकों में पेशेवर जीवन में तरक्की और समाज में सम्मान पाने के अवसर बनते हैं। इस दौरान रोजगार और व्यवसाय में शानदार तरक्की के योग बन रहे हैं। करियर में तरक्की,समाज में मान-सम्मान, कारोबार और रोजगार में भी उन्नति के योग बन रहे हैं।

तुला राशि – मंगल शुक्र की युति का लाभ तुला राशि के जातकों का मिलने वाला है। मान-सम्मान में वृद्धि होने से आपका मन कार्यों में अधिक लगने वाला है। व्यापार में लाभ और वृद्धि के आसार है। आपकी सुख-सुविधाओं में इजाफा होगा।

सिंह राशि : मंगल शुक्र की युति लाभकारी सिद्ध होने वाली है। लव लाइफ के लिए समय बेहद अनुकुल है। जो कुंवारे हैं, उनके विवाह के योग बन रहे हैं। शुक्र-मंगल युति के कारण आपकी क्रिएटिविटी बढ़ेगी और सट्टा, मार्केट या इन्वेस्टमेंट से फायदा मिल सकता है। संतान प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं।

धनु राशि – शुक्र और मंगल की युति धनु राशि वालों के भाग्य में वृद्धि करवाएगा। भाग्य का अच्छा साथ मिलने से जीवन में धन की कोई कमी महसूस नहीं होगी। नौकरीपेशा को अवसरों की प्राप्ति होने वाली है। शुक्र-मंगल की युति से नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं। बिजनेस में लाभ और तगड़े मुनाफे के योग है।

read more: अलग अंदाज में दिखे सिंधिया, बोले- कोई कल्पना भी ना करे मेरे दलित भाई-बहनों के ख़िलाफ़ असभ्य करने की, मैं योद्धा बनकर खड़ा

read more:  मानहानि मामले में आजादी के बाद से ​किसी को नहीं मिली 2 साल की सजा, शशि थरूर बोले- राहुल गांधी केस पर HC के फैसले से ​निराश हूं

 

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं। IBC24 इसकी पुष्टि नहीं करता।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com