इन राशियों के हथेली में हैं सरकारी नौकरियाँ, रुचक योग के प्रभाव से इन दो राशि जातकों की होने वाली हैं कायापलट

वैदिक ज्योतिष में पंच महापुरुष योग का वर्णन मिलता है। ये पंच महापुरुष योग हैं हंस योग, मालव्य योग, भद्र योग, शश योग और रूचक योग। ये सभी राज योगों की श्रेणी में आते हैं।

  •  
  • Publish Date - April 22, 2023 / 09:08 PM IST,
    Updated On - April 22, 2023 / 09:18 PM IST

luck of these zodiac signs will change and money will rain with Ruchak Yog 2023

Ruchak Yog 2023 : वैदिक ज्योतिष में पंच महापुरुष योग का वर्णन मिलता है। ये पंच महापुरुष योग हैं हंस योग, मालव्य योग, भद्र योग, शश योग और रूचक योग। ये सभी राज योगों की श्रेणी में आते हैं। जिस जातक की कुंडली में इनमें से एक भी योग होता है वे अपने जीवन में शीर्ष तक पहुंचते हैं। इन पंच महापुरुष योग में भी रूचक योग सर्वाधिक चर्चित योग है क्योंकि इसमें जो व्यक्ति जन्म लेता है वह अपने साहस, बल, पराक्रम, निर्णय क्षमता और शारीरिक मजबूती के बल पर दुनिया में चर्चित होता है।

Read More: IPL 2023: ‘यह मेरे करियर का आखिरी दौर’, CSK के कप्तान धोनी ने दिए संन्यास के संकेत 

Ruchak Yog 2023 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार मंगल यदि किसी कुंडली में लग्न से अथवा चंद्र से केंद्र के घरों में स्थित हो, यानी मंगल यदि किसी कुंडली में लग्न अथवा चंद्रमा से 1, 4, 7 अथवा 10वें स्थान में मेष, वृश्चिक या मकर राशि में स्थित हो तो ऐसी कुंडली में रूचक योग का निर्माण होता है, जिसका शुभ प्रभाव जातक को शारीरिक बल तथा स्वास्थ्य, पराक्रम, साहस, प्रबल मानसिक क्षमता, समयानुसार उचित तथा तीव्र निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। इस योग वाला जातक पुलिस, सेना, खेल प्रतिस्पर्धाएं जैसे क्रिकेट, फुटबाल, टेनिस, कुश्ती आदि में सफलता अर्जित करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि हासिल करता है। यह योग यदि किसी स्त्री की कुंडली में हो तो उसमें भी पुरुषों जैसे गुण पाए जाते हैं और वह पुरुषों की प्रधानता वाले क्षेत्रों जैसे कुश्ती आदि में ख्यात होती है।

Ruchak Raj Yog 2023 : जानिए इस वर्ष किन राशियों पर रहेगा रुचक योग का प्रभाव।

Read More: Janjgir Champa News: फर्नीचर कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ सामान 

मेष राशि (Aries) – मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो यह वर्ष मिलाजुला रहने वाला है। जो लोग व्यवसाय कर रहे हैं, वह इस वर्ष अपने व्यवसाय में कुछ नया करने का विचार करते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए वह अपने मित्रों से बातचीत करेंगे। परिवार का सहयोग बना रहेगा।

कर्क राशि (Cancer) – कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो इस वर्ष दफ्तर में काम को लेकर आपकी अहमियत बढ़ेगी। उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। आय में बढ़ोतरी की भी शुभ सूचना मिलेगी। व्यवसाय में नवीन प्रोजेक्ट की प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

कन्या राशि (Virgo) – कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। महीनो से रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम बढ़ने के चांस नजर आ रहे हैं। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार के सभी लोग परस्पर एकसाथ होकर जीवन व्यतीत करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक