Mahashivratri Lucky Zodiac Sign
Mahashivratri Whatsapp Status: हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी। जिसके लिए अभी से ही सभी शिव भक्तों में उत्साह है। इस दिन शिव भक्त शिवलिंग की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही शिवलिंग का रुद्राभिषेक भी करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भगवान शंकर और माता पार्वती का विवाह हुआ था। तब से लेकर आज तक इस दिन को महाशिवरात्रि के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसके अलावा शिव भक्त एक-दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं। तो आप इस महाशिवरात्रि में अपने दोस्तों और परिजनों को कुछ खास संदेश देकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव महादेव कहते हैं
Happy Mahashivratri
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया मिले
आपको वो सब अपनी जीवन में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि
शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम-बम मचाए शोर
तुम भी भज लो हम भी भज लें,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर ।
ॐ नमः शिवाय ! हैप्पी महाशिवरात्रि