आसानी से छूट जाएगी नशे, जुए और वेश्यावृत्ति की आदत, पंडित मिश्रा ने बताया आसान उपाए
Nasha churane ka upaye by Pradeep mishra नशा छुड़ने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया ये आसान उपाए, बस करें ये छोटा सा काम
Nasha churane ka upaye by Pradeep mishra
Nasha churane ka upaye by Pradeep mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने नशा छुड़ाने का उपाए बताया।
Nasha churane ka upaye by Pradeep mishra: वायरल वीडियो में पंडित मिश्रा कहते है कि यदि कोई व्यक्ति जुए में पड़ गया, नशे में पड़ गया या फिर मांसाहर में पड़ गया या वेश्यावृत्ती में पड़ गया हो या कोई गलत काम में जा रहा है तो श्रमभेश्वर महादेव के नाम से काली तिल भगवान शिव को समर्पित की जाती है। जिसके बाद वहीं काली तिल को वापस उठाकर ले आते है उसी काली तिल को जो मदिरा का नशा करने वाला होता है या गलत संगती में डूबा हुआ होता है सुबह के समय देने प्रारंभ करें।
Nasha churane ka upaye by Pradeep mishra: इसके अलावा वेलपत्र का भी बहुत अच्छा प्रयोग है श्रमभेश्वर महादेव का मदिरा पीने वालों के लिए। मदिरा पीने वालों के लिए मांसाहार खाने वालों के लिए जुए या वेश्या में डूबे रहने वालों के लिए। जब हमारे घर में क्रोध बढ़ता है या कोई गलत संगति में पड़ता है तो हमें श्रमभेश्वर महादेव की शरणागति लेना चाहिए उनका पूजन करना चालू कर देना चाहिए। लेकिन कई लोग पूछतें है कि ये श्रमभेश्वर महादेव का मंदिर कहां मिलेगा, कहां इनका पूजन करने जाएँ। तो पंडित मिश्रा ने बताया कि श्रमभेश्वर महादेव का पूजन करने के लिए कहीं नहीं आपके घर के पास जो भई शंकर जी का मंदिर हो वहीं जाए उसी मंदिर में श्रमभेश्वर महादेव के नाम पर जल चढ़ाना और उसी जल को आचमन कराना चालू कर देने के बाद वह व्यक्ति अपने आप उसकी धीरे-धीरे वुद्धी ठीक होना प्रारंभ कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, सैलरी मिलेगी 1 लाख पार, यहां देखें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बड़ी खबर, 14वीं किस्त को लेकर बड़ी खबर आई सामने, नियम में बदलाव पर महत्वपूर्ण अपडेट

Facebook



