बेहद स्‍वार्थी और मतलबी होते है ये पांच राशि वाले लोग, हर हाल में पूरा कर लेते हैं अपना लक्ष्य

these five zodiac are very selfish : ज्योतिष शास्त्र में हर राशि वाले जातकों का स्‍वभाव-व्‍यवहार बताया गया है। कुंडली की तरह राशि

बेहद स्‍वार्थी और मतलबी होते है ये पांच राशि वाले लोग, हर हाल में पूरा कर लेते हैं अपना लक्ष्य

these five zodiac are very selfish

Modified Date: February 27, 2023 / 08:34 pm IST
Published Date: February 27, 2023 8:34 pm IST

नई दिल्ली : these five zodiac are very selfish : ज्योतिष शास्त्र में हर राशि वाले जातकों का स्‍वभाव-व्‍यवहार बताया गया है। कुंडली की तरह राशि से भी पता चल जाता है कि जातक की पर्सनालिटी कैसी है और उसका भविष्‍य कैसा होगा। आज हम ऐसी राशि वाले जातकों के बारे में जानते हैं जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कई बार बेहद स्‍वार्थी या मतलबी हो जाते हैं। लेकिन ये लोग हर हाल में अपने लक्ष्‍यों को पूरा कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें : दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगी इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni, पीएम मोदी के साथ इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

बेहद स्‍वार्थी होते हैं इन राशियों के लोग

वृषभ राशि

these five zodiac are very selfish :  वृषभ राशि के लोग बेहद मेहनती और लगनशील होते हैं। वे एक बार अपने हाथ में जो काम ले लें, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। फिर वे सफल होने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। लेकिन अपने लक्ष्‍यों को पाने की जिद में इतना डूब जाते हैं कि लोग इन्‍हें स्वार्थी, धोखेबाज और मतलबी तक समझ बैठते हैं।

 ⁠

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले हवाई किले बनाने में माहिर होते हैं। साथ ही दोहरी सोच वाले होते हैं। लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिवानगी की हद तक चले जाते हैं। इस चक्‍कर में कई चीजों की अनदेखी भी कर जाते हैं। इस कारण लोग इन्‍हें गलत समझ बैठते हैं। इसके अलावा चमचागिरी करने की आदत भी इनकी छवि को नुकसान पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें : धर्म के बारे में ये क्या बोल गए शाहरुख, सोशल मीडिया में मचा बवाल… 

सिंह राशि

these five zodiac are very selfish :  सिंह राशि वाले हर हाल में खुद को आगे रखना पसंद करते हैं और इसके लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। वैसे मेहनती और लगनशील होते हैं लेकिन अपने को सबसे आगे लाने के चक्‍कर में अपने करीबियों की ही अनदेखी कर देते हैं।

तुला राशि

तुला राशि वाले वैसे तो बहुत संतुलित स्‍वभाव के लोग होते हैं और अपने लक्ष्य के प्रति बेहद जिम्मेदार रहते हैं। वे अपनी धुन के भी पक्के होते हैं और जो ठान लें उसे पूरा करके ही रहते हैं। इस कारण वे जीवन में खूब सफल होते हैं। लेकिन आमतौर पर लोग इन्हें मतलबी समझ लेते हैं।

यह भी पढ़ें : BIG NEWS : प्रीतम सिंह लोधी की होगी भाजपा वापसी? 3 मार्च को ले सकते हैं सदस्यता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिए ये संकेत 

कुंभ राशि

these five zodiac are very selfish :  कुंभ राशि के लोग गंभीर और अपने काम से मतलब रखने वाले होते हैं। वे बेमतलब किसी के साथ समय नहीं बिताते और बेवजह की बातें करते हैं। वे गलत का साथ नहीं देते और इस मामले में अपनों के विरोध में भी चले जाते हैं। इस कारण कई बार लोग उन्‍हें धोखेबाज तक कहने लगते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.