Kal Ka Rashifal/ Image Credit: IBC24 Customize
नई दिल्ली। Kal Ka Rashifal: हिंदू धर्म में हर महीने कई तरह के तीज त्योहार, व्रत अमावस्या, ग्रहण आदि आते हैं जिनका अपना अलग महत्व होता है। ठीक उसी प्रकार हर 12 राशियों में भी परिवर्तन होते रहते हैं जिसका प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। वहीं 15 जून को सूर्य, वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। जिससे कई राशियों के लिए यह दिन अशुभ साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे में किन राशियों को संभलकर रहना पड़ेगा।
तुला राशि- तुला राशि के लिए सूर्य का यह गोचर निजी संबंधों में तनाव ला सकता है। व्यापार में धोखा मिल सकता है, इसलिए साझेदारों के साथ पारदर्शिता ज़रूरी है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में विशेष सतर्कता बरतें।
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए दिन बहुत ही कठिन हो सकता है। सूर्य के इस गोचर से घर-परिवार में तनाव का कारण बन सकता है। नौकरी या व्यवसाय में अस्थिरता महसूस हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग में कमी आ सकती है।
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या जैसे थकावट, सिरदर्द, या आंखों की समस्या हो सकती है। गुस्से या वाणी पर नियंत्रण नहीं रखा गया तो रिश्तों में खटास आ सकती है और साथ ही खर्चे बढ़ सकते हैं।