राममंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने दी 5 लाख की समर्पण निधि, आरएसएस समर्थक हीरा कारोबारी ने दिए 11 करोड़ रुपए का सहयोग

राममंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रपति कोविंद ने दी 5 लाख की समर्पण निधि, आरएसएस समर्थक हीरा कारोबारी ने दिए 11 करोड़ रुपए का सहयोग

  •  
  • Publish Date - January 15, 2021 / 07:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

अयोध्या। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत आज से हो गई है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे पहले 5 लाख एक रुपये का समर्पण निधि दिया। आज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और विश्व हिन्दू परिषद के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार समेत वीएचपी के बड़े नेताओं ने सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।

ये भी पढ़ेंः बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा ऐलान, उत्तर प्रदेश सहित इस राज्य के चुनावों में क…

राम मंदिर निर्माण निधि अभियान की शुरुआत के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास और विश्व हिंदू परिषद सहित कई अनुषांगिक संगठनों के अधिकारी आज राष्ट्रपति से मिलने गए, न्यास के कोषाध्यक्ष गोविन्द गिरी जी, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा, वीएचपी कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, आरएसएस के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष कुलभूषण आहूजा राष्ट्रपति से भेंट मुलाकात की।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>दिल्ली: राम जन्मभूमि मंदिर न्यास को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से मंदिर निर्माण के लिए पहला दान मिला। VHP के आलोक कुमार ने बताया, &quot;हम लोग इस अभियान की शुरूआत के लिए उनके पास गए। उन्होंने इसके लिए 5,01,000 रुपए का दान दिया और इस मिशन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।&quot; <a href=”https://t.co/uFHLzrHorE”>pic.twitter.com/uFHLzrHorE</a></p>&mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1349980222825799680?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 15, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ेंः अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने

राम मंदिर निर्माण के लिए अहमदाबाद के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोढाकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है, गोंविदभाई ढोढाकिया लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं । राम मंदिर निर्माण के लिए आज एक और बड़ा चंदा रायबरेली से मिलेगा, रायबरेली के सुरेंद्र सिंह आज मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये का समर्पण निधि सौंपेंगे।

ये भी पढ़ेंः भारत हमेशा साहसी सैनिकों, सेवानिवृत्त अधिकारियों और उनके परिवारों क…

आपको बता दें कि राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने का अभियान आज से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच लाख से ज्यादा गांवों में बारह करोड़ से ज्यादा परिवारों से संर्पक साधा जाएगा और उनसे चंदा मांगा जाएगा, चंदा जुटाने का अभियान 27 फरवरी तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद लोगों से समर्पण और सहयोग राशि लेगी।

ये भी पढ़ेंः मोदी ने तमिल कवि संत तिरुवल्लूवर को श्रद्धांजली दी