Rakhi Shubh Muhurat 2025: रक्षाबंधन पर नहीं है भद्रा का साया, फिर भी राखी बांधने के लिए मिलेगा बस इतना समय, यहां जानें शुभ मुहूर्त

Rakhi Shubh Muhurat 2025: इस बार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - August 8, 2025 / 12:54 PM IST

Rakhi Shubh Muhurat 2025/ Image Credit: Freepik

HIGHLIGHTS
  • रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतिक माना जाता है।
  • यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है।
  • इस बार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।

रायपुर: Rakhi Shubh Muhurat 2025: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतिक माना जाता है। यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी के रूप में रक्षा सूत्र बांधती है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा और पंचक का प्रभाव भी नहीं रहने वाला है। इसके साथ ही रक्षाबंधन के दिन आयुष्मान और सौभाग्य योग का निर्माण भी होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Suzlon Share Price: मुनाफे का मास्टरप्लान! एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में छिपा है अगला बड़ा मौका 

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

Rakhi Shubh Muhurat 2025: इस बार 9 अगस्त का पूरा दिन बहुत विशेष होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार रक्षाबंधन पर पूरे दिन राखी बांधी जाएगी। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का मुहूर्त 9 अगस्त की सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा और यह मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। यह राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Raipur News: एजाज ढेबर के भतीजे शोएब की बढ़ी मुश्किलें, राजधानी के इस थाने में FIR, पिता से मिलने बिना परमिशन घुसा था जेल में 

कब से शुरू होगी रक्षाबंधन की तिथि

Rakhi Shubh Muhurat 2025: इसके अलावा, रक्षाबंधन की तिथि इस बार 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगी और यह तिथि 9 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी। साथ ही, इस बार भद्रा का साया 8 अगस्त की दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इसका समापन अगले दिन 9 अगस्त को तड़के 1 बजकर 52 मिनट पर होगा।