Rashifal 19 June : बहुत शुभ है ग्रहों की स्थिति, मेष समेत इन राशियों का चमकेगी किस्मत

Horoscope 19 June 2022 rashifal : ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है। 19 जून को रविवार है। रविवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए शुभ तो कुछ राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा।

Rashifal 19 June : बहुत शुभ है ग्रहों की स्थिति, मेष समेत इन राशियों का चमकेगी किस्मत
Modified Date: November 29, 2022 / 05:52 pm IST
Published Date: June 19, 2022 7:18 am IST

Horoscope Today 2022 : ग्रहों की स्थिति-राहु मेष राशि में हैं। वृषभ राशि में बुध और शुक्र हैं। मिथुन राशि में सूर्य हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि और चंद्रमा काविषयोग बना है कुंभ राशि में। गुरु और मंगल मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष-अचानक धन लाभ होगा लेकिन आय के मार्ग को जरूर ध्‍यान में रखें। मन थोड़ा अवसादित हो सकता है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ-व्‍यापारिक लाभ मिलेगा लेकिन फिर भी प्रसन्‍नता नहीं रहेगी। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग है। कुल मिलाकर अच्‍छा रहेगा लेकिन मन बहुत अच्‍छा नहीं रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

 ⁠

मिथुन-जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है। यात्रा में लाभ होगा लेकिन थोड़ा मान-अपमान का भय बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा है। शनितत्‍व यानी नीली वस्‍तु का दान करें। शुभ होगा।

सिंह-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आपस में चली आ रही बातों को भूल कर आगे बढ़ें। तू-तू, मैं-मैं से बचें। नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। पुराना व्‍यापार सही चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक-ठाक कहा जाएगा। नीली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-शत्रु परास्‍त होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। पैरों में चोट न लगे इसका ध्‍यान रखें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु पास रखें। शुभ होगा।

तुला-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में थोड़ी दूरी का अनुभव करेंगे। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-घरेलू सुख बाधित है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार भी ठीक-ठाक चलता रहेगा। भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करना शुभ होगा।

धनु-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। नाक-कान-गला की थोड़ी परेशानी हो सकती है। अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार आपका अद्भुत चलता रहेगा। नीली वस्‍तु का त्‍याग करें। अच्‍छा होगा।

मकर-पूंजी निवेश करने से बचें। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। प्रेम और संतान की स्थिति काफी सुधर चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से किसी शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। मन अवसादित रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन-साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। प्रेम और संतान में दूरी है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन सिरदर्द और नेत्रपीड़ा परेशान कर सकती है। नीली वस्‍तु का दान करें। भगवान भोलेनाथ की अराधना करें। शुभ होगा।

read more: मिथुन समेत इन राशियों के जातको को होगी परेशानी, जानें क्या कहता है आज का राशिफल

read more:शनिदेव के प्रकोप से चाहिए मुक्ति तो दीपक में डाल दें ये एक चीज, जाग उठेगी किस्मत, साढ़े साती से मिलेगी ​मुक्ति

read more: Gupt navratri 2022: इस दिन से शुरू हो रही गुप्त नवरात्रि, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, पूरी होगी मनोकामना


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com