राम मंदिर निर्माण के लिए RSS ने इस क्षेत्र से एकत्र किए 57 करोड़ रुपये, 11 जिलों के 27 लाख परिवारों से लिया चंदा

राम मंदिर निर्माण के लिए RSS ने इस क्षेत्र से एकत्र किए 57 करोड़ रुपये, 11 जिलों के 27 लाख परिवारों से लिया चंदा

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 05:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नागपुर, 25 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के 27 लाख परिवारों से 57 करोड़ रुपये चंदा एकत्र किया। आरएसएस विदर्भ के ‘प्रांत कार्यवाह’ दीपक तमशेट्टीवार ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

read more: कुंभ में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी, …

उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हाल ही में संपन्न हुए निधि समर्पण अभियान में आरएसएस के 70,796 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिनमें 7,512 महिलाएं थीं। उन्होंने विदर्भ के 12,310 गांवों के 27,67,991 परिवारों से 57 करोड़ रुपये एकत्र किए।” विदर्भ क्षेत्र में 11 जिले हैं- यवतमाल, अकोला, अमरावती, वर्धा, बुलढाणा, वाशिम, नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा, गढ़चिरौली और गोंदिया।

read more: बरसाना में रिमझिम फुहारों संग बरसी लाठियां, आनंद में डूबे श्रद्धालु

उन्होंने कहा कि 80,424 महिलाओं समेत 20,64,622 कार्यकर्ता, राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर के 5,45,737 गांवों और 12,42,21,214 परिवारों तक पहुंचे।तमशेट्टीवार ने कहा कि देशभर में इस अभियान के तहत कितनी राशि एकत्र की गई इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

read more: होलाष्टक में नहीं करें ये शुभ काम, क्या है महत्व और पौराणिक-वैज्ञान…

उन्होंने बताया कि हाल ही में आरएसएस के सर कार्यवाह बने दत्तात्रेय होसबाले कुछ महीनों में ही नागपुर से काम करना शुरू कर देंगे। होसबाले को संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की वार्षिक बैठक में सर कार्यवाह चुना गया था।