Ramadan Mubarak Wishes In Hindi/Image Credit: META AI
रायपुर: Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए रमजान का महीना बेहद खास महत्व रखता है। रमजान के पाक महीने में दुनियाभर के मुसलमान पूरी शिद्दत से रोजा और और पांच वक्त की नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत करते हैं। रमजान का आगाज होते ही लोग अपने चाहने वालों को मैसेज करते हैं और उन्हें रमजान की बधाई देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रमजान की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं।
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 1- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
आप के लिए खास
सितारों ने चांद को सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको यह पाक महीना
यह पैगाम हमने अपने खास को भेजा है
रमजान मुबारक
2-रमजान में आपकी तमन्नाएं हो जाएं पूरी,
आपका मुकद्दर रहे हमेशा रोशन,
आमीन कहने से ही आपकी दुआएं हो कबूल,
रमजान मुबारक
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 3-रहमतों और बरकतों का महीना आ गया है।
अल्लाह आपकी दुआएं कुबूल करें और आपको सेहत, सुख और समृद्धि दें।
रमजान मुबारक।
4-सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है,
पैगाम में मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 5-रमजान आया है,
रहमतों का बरकतों का महीना आया है,
मांग लो जितनी दुआएं हैं दिल में,
अल्लाह ने इस दिन को हर किसी के लिए खास बनाया है
रमजान मुबारक हो आपको
6-चांद निकल आया है, नूर आसमान पर छाया है ,
खुशियां धरती पर बिखरी हैं,
ऐसा रमजान का महीना आया है।
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 7-जिक्र से दिल को करना आबाद,
गुनाहों से खुद को रखना पाक,
हमारी दिल से सिर्फ यही है गुजारिश,
कि रमजान के महीने में हमें भी रखना दुआओं में याद
मुबारक हो आपको रमजान का महीना
8-रहमते बरसाने वाला महीना वापस आया है,
दिल में जो छुपी हैं बातें उन्हें अल्लाह के सामने जाहिर करने का मौका आया है,
सिर झुकाकर करें दुआ,
अल्लाह ने इस महीने को इसलिए खास बनाया है।
Happy Ramadan
Ramadan Mubarak Wishes In Hindi: 9-दुआओं में याद रखें आपका एहसान होगा,
रमजान का महीना इनाम होगा आपका।
रमजान मुबारक
10-इस पाक महीने में अल्लाह आपके सारे गुनाह माफ करें और आपको नेक दिल और अच्छी सेहत से नवाजें।
रमजान की ढेरों शुभकामनाएं!