Shirdi Sai Baba : शिरडी के साईं बाबा का एक साधारण सी ईंट के साथ क्या था कनेक्शन ? क्यों ईंट के टूटने से हुई साईं बाबा की मृत्यु?

What was the connection of Shirdi Sai Baba with a simple brick? Why did the breaking of a brick cause Sai Baba's death?

  •  
  • Publish Date - December 17, 2024 / 06:43 PM IST,
    Updated On - December 17, 2024 / 06:43 PM IST

Shirdi Sai Baba

Shirdi Sai Baba : साईं बाबा एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु और फकीर थे, जिन्हें एक संत माना जाता था जिन्हें शिरडी साईं बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

साईं बाबा का जन्म और परिवार
महाराष्ट्र के परभणी जिले के पाथरी गांव में सांईंबाबा का जन्म 27-28 सितंबर 1830 को हुआ था। यहां पर बने मकान को एक मंदिर में बदल दिया गया है। मंदिर के अंदर सांईं की आकर्षक मूर्ति रखी हुई है। पुराने मकान के अवशेषों को भी अच्छे से संभालकर रखा गया है। इस मकान को सांईं बाबा के वंशज रघुनाथ भुसारी से 3 हजार रुपए में 90 रुपए के स्टैम्प पर श्री सांईं स्मारक ट्रस्ट से खरीद लिया था। सांईं बाबा के पिता का नाम परशुराम भुसारी और माता का नाम अनुसूया था जिन्हें गोविंद भाऊ और देवकी अम्मा भी कहा जाता था। कुछ लोग पिता को गंगाभाऊ भी कहते थे। दोनों के 5 पुत्र थे जिनके नाम इस प्रकार हैं- रघुपति, दादा, हरिभऊ, अंबादास और बलवंत। सांईं बाबा परशुराम की तीसरी संतान थे जिनका नाम हरिभऊ था।

बाबा स्वयं कहा करते थे “हम तो साई है गुसाई है” जब वे शिरडी लौटे तो मंदिर के पुजारी महालसापति ने उन्हें साईं नामसे स्वागत किया था।

Shirdi Sai Baba : आईये जानते हैं साईं बाबा और ईंट का सबंध,, ईंट का टूटना और साईं बाबा का निधन

सांईं बाबा के पास एक ईंट हमेशा रहती थी। वे उस ईंट पर ही सिर रखकर सोते थे। उसे ही उन्होंने अपना तकिया बनाकर रखा था। दरअसल, यह ईंट उस वक्त की है, जब सांईं बाबा वैंकुशा के आश्रम में पढ़ते थे। वैकुंशा के दूसरे शिष्य सांईं बाबा से वैर रखते थे, लेकिन वैंकुशा के मन में बाबा के प्रति प्रेम बढ़ता गया और एक दिन उन्होंने अपनी मृत्यु के पूर्व बाबा को अपनी सारी शक्तियां दे दीं और वे बाबा को एक जंगल में ले गए, जहां उन्होंने पंचाग्नि तपस्या की। वहां से लौटते वक्त कुछ लोग सांईं बाबा पर ईट-पत्थर फेंकने लगे।

Shirdi Sai Baba

बाबा को बचाने के लिए वैंकुशा सामने आ गए तो उनके सिर पर एक ईंट लगी। वैंकुशा के सिर से खून निकलने लगा। बाबा ने तुरंत ही कपड़े से उस खून को साफ किया। वैंकुशा ने वहीं कपड़ा बाबा के सिर पर तीन लपेटे लेकर बांध दिया और कहा कि ये तीन लपेटे संसार से मुक्त होने और ज्ञान व सुरक्षा के हैं। जिस ईंट से चोट लगी थी, बाबा ने उसे उठाकर अपनी झोली में रख लिया। इसके बाद बाबा ने जीवनभर इस ईंट को ही अपना सिरहाना बनाए रखा।

Shirdi Sai Baba

सन् 1918 ई. के सितंबर माह में दशहरे से कुछ दिन पूर्व मस्जिद की सफाई करते समय बाबा के एक भक्त माधव फासले के हाथ से गिरकर वह ईंट टूट गई। द्वारकामाई में उपस्थित भक्तगण स्तब्ध रह गए। सांईं बाबा ने भिक्षा से लौटकर जब उस टूटी हुई ईंट को देखा तो वे मुस्कुराकर बोले- ‘यह ईंट मेरी जीवनसंगिनी थी’। अब यह टूट गई है तो समझ लो कि मेरा समय भी पूरा हो गया।’ बाबा तब से अपनी महासमाधि की तैयारी करने लगे।

Shirdi Sai Baba

कहते हैं कि दशहरे के कुछ दिन पहले ही सांईं बाबा ने अपने एक भक्त रामचन्द्र पाटिल को विजयादशमी पर ‘तात्या’ की मृत्यु की बात कही। तात्या बैजाबाई के पुत्र थे और बैजाबाई सांईं बाबा की परम भक्त थीं। तात्या, सांईं बाबा को ‘मामा’ कहकर संबोधित करते थे, इसी तरह सांईं बाबा ने तात्या को जीवनदान देने का निर्णय लिया।

Shirdi Sai Baba

सांईं बाबा ने शिर्डी में 15 अक्टूबर दशहरे के दिन 1918 में समाधि ले ली थी। 27 सितंबर 1918 को सांईं बाबा के शरीर का तापमान बढ़ने लगा। उन्होंने अन्न-जल सब कुछ त्याग दिया। बाबा के समाधिस्त होने के कुछ दिन पहले तात्या की तबीयत इतनी बिगड़ी कि जिंदा रहना मुमकिन नहीं लग रहा था। लेकिन उसकी जगह सांईं बाबा 15 अक्टूबर, 1918 को अपने नश्वर शरीर का त्याग कर ब्रह्मलीन हो गए। उस दिन विजयादशमी (दशहरा) का दिन था।

————

Read More : आईये यहाँ पढ़ें और सुनें

Kalki Avtar : किस संभल ग्राम में भगवान श्री हरि विष्णु लेंगे कल्कि अवतार ? यहाँ जानिये, ये होगा उनके माता पिता का नाम..

Sai Chalisa : प्रत्येक गुरुवार श्री साई चालीसा का पाठ करने से सुख सौभाग्य के साथ हर क्षेत्र में मिलेगा सम्मान एवं तरक्की

Aarti Sai Baba : साईं बाबा को बहुत प्रिय है ये आरती, इस आरती के बिना अधूरी है साईं बाबा की पूजा

Shri Dattatreya Stotram : इस तेजस्वी स्तोत्र की नियमित रूप से स्तुति करने मात्र से ही हो जाते हैं त्रिदेव प्रसन्न, पितृ दोष से मिलती हैं मुक्ति, खुशियों का होता है आगमन

Kaali Aarti : ‘मंगल’ की सेवा, सुन मेरी देवा ! हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़े। पान-सुपारी, ध्वजा-नारियल ले ज्वाला तेरी भेंट धरे।।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp