Sankat nashan Ganpati Stotra : भगवान विघ्नहर्ता को सबसे ज्यादा प्रिय है संकटनाशन गणेश स्तोत्र, इस चमत्कारी स्तोत्र से मिलेगी प्रभु की दिव्य सुरक्षा और मार्गदर्शन

Lord Vighnaharta loves Sankatnashan Ganesh Stotra the most, this miraculous hymn will give you the divine protection and guidance of the Lord

Sankat nashan Ganpati Stotra : भगवान विघ्नहर्ता को सबसे ज्यादा प्रिय है संकटनाशन गणेश स्तोत्र, इस चमत्कारी स्तोत्र से मिलेगी प्रभु की दिव्य सुरक्षा और मार्गदर्शन

Sankat nashan ganpati stotra

Modified Date: September 3, 2024 / 04:25 pm IST
Published Date: September 3, 2024 4:25 pm IST

Sankat nashan Ganpati Stotra : श्री गणेश को विघ्नहर्ता माना गया है। संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से जातक के सभी कष्टों का अंत हो जाता है। संकटनाशन स्तोत्र में गणपती के बारह नामों का उल्लेख है। जो जातक विघ्नहर्ता के इस स्तोत्र का पाठ करता है, उसके सारे कष्ट खत्म हो जाते हैं। किसी भी शुभ कार्य से पहला श्री गणेश का नाम स्मरण करने मात्र से ही किसी भी काम की सफलता तय है।

Sankat nashan Ganpati Stotra :

श्री गणेश संकटनाशन स्तोत्र के पाठ से कई फ़ायदे होते हैं, जैसे कि:

 ⁠

– संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करने से सभी संकट दूर होते हैं
– इस स्तोत्र का पाठ करने से बिगड़े काम बनने लगते हैं
– इस स्तोत्र का पाठ करने से कुंडली में बुध की स्थिति मज़बूत होती है
– इस स्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति को सभी परेशानियों से निजात मिलती है
– इस स्तोत्र का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है
– इस स्तोत्र का पाठ करने से विद्यार्थी को विद्या और धनार्थी को धन प्राप्त होता है

Sankat nashan Ganpati Stotra :

इस स्तोत्र के बारे में कुछ और बातें:

– इस स्तोत्र का ज़िक्र नारद पुराण में मिलता है
– कहा जाता है कि एक बार नारद जी संकट में फंस गए थे, तब भगवान शिव से प्रेरणा लेकर उन्होंने यह स्तोत्र लिखा था
– इस स्तोत्र का पाठ करने से पहले भगवान गणेश को सिंदूर, घी का दीपक, अक्षत, पुष्प, दूर्वा, और नैवेद्य अर्पित करना चाहिए
– इस स्तोत्र का पाठ करने में सिर्फ़ पांच मिनट का समय लगता है

Sankat nashan Ganpati Stotra : आईये पढ़ें संकटनाशन श्री गणेश स्तोत्र का पाठ

प्रणम्यं शिरसा देव गौरीपुत्रं विनायकम।
भक्तावासं: स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये।।1।।

प्रथमं वक्रतुंडंच एकदंतं द्वितीयकम।
तृतीयं कृष्णं पिङा्क्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम।।2।।

लम्बोदरं पंचमं च षष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्ण तथाष्टकम् ।।3।।
Sankat nashan Ganpati Stotra
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम।।4।।

द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्य य: पठेन्नर:।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वासिद्धिकरं प्रभो।।5।।

विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम् ।।6।।
Sankat nashan Ganpati Stotra
जपेद्वगणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत्।
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशय: ।।7।।

अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वां य: समर्पयेत।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादत:।।8।।

॥ इति श्रीनारदपुराणे संकष्टनाशनं गणेशस्तोत्रं सम्पूर्णम्‌ ॥

———

Read more : यहां पढ़ें

Ganesh Chalisa Lyrics : “रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ के साथ बप्पा विराजेंगे आपके घर द्वार”, गणेश चतुर्थी पर आवश्य करें श्री गणेश चालीसा का पाठ

Ganesh Chaturthi 2024 Aarti : ‘गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी, हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी’.. गणेश चतुर्थी के दिन यह आरती पढ़ करें बाप्पा को प्रसन्न

Shree Ganesh ke 12 Naam : बप्पा के इन चमत्कारी 12 नामों का जाप.. पूरी करेगा हर मनोकामना, खुलेगा बंद क़िस्मत का दरवाज़ा

Shree Siddhivinayak Aarti Lyrics : जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति। दर्शनमात्रे मनः, कामना पूर्ति जय देव जय देव॥

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.