Shri Mahaveer Chalisa : श्री महावीर चालीसा के रोज़ाना पाठ से स्वयं होते दिखेंगे चमत्कार, सुनने मात्र से ही मिलेगी तमाम दुखों से मुक्ति..

By daily reciting of Shri Mahavir Chalisa, you will see miracles happening, just by listening to it, you will get freedom from all sorrows.

Shri Mahaveer Chalisa : श्री महावीर चालीसा के रोज़ाना पाठ से स्वयं होते दिखेंगे चमत्कार, सुनने मात्र से ही मिलेगी तमाम दुखों से मुक्ति..

Mahaveer Chalisa

Modified Date: July 1, 2025 / 03:21 pm IST
Published Date: July 1, 2025 3:21 pm IST

Shri Mahaveer Chalisa : भगवान महावीर Mahavir जैन धर्म के चौंबीसवें (24वें) तीर्थंकर थे। उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा का पाठ पढ़ाया। महावीर जी ने सिखाया कि हम दूसरों के प्रति वही विचार एवं व्यवहार रखें जो हमें स्वयं को पसन्द हो। यही भगवान महावीर स्वामी जी का ‘जियो और जीने दो’ का सिद्धान्त है। यह माना जाता है कि महावीर चालीसा का नियमित पाठ करने से धन, सुख, और समृद्धि में वृद्धि होती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इससे मन में शांति और सकारात्मकता आती है, तथा बुद्धि का विकास होता है। यहाँ प्रस्तुत है श्री महावीर चालीसा..

॥ दोहा॥
शीश नवा अरिहन्त को,सिद्धन करूँ प्रणाम।
उपाध्याय आचार्य का,ले सुखकारी नाम॥
सर्व साधु और सरस्वती,जिन मन्दिर सुखकार।
महावीर भगवान को,मन-मन्दिर में धार॥

Shri Mahaveer Chalisa

 ⁠

॥ चौपाई ॥
जय महावीर दयालु स्वामी।वीर प्रभु तुम जग में नामी॥
वर्धमान है नाम तुम्हारा।लगे हृदय को प्यारा प्यारा॥

शांति छवि और मोहनी मूरत।शान हँसीली सोहनी सूरत॥
तुमने वेश दिगम्बर धारा।कर्म-शत्रु भी तुम से हारा॥

क्रोध मान अरु लोभ भगाया।महा-मोह तमसे डर खाया॥
तू सर्वज्ञ सर्व का ज्ञाता।तुझको दुनिया से क्या नाता॥

Shri Mahaveer Chalisa

तुझमें नहीं राग और द्वेश।वीर रण राग तू हितोपदेश॥
तेरा नाम जगत में सच्चा।जिसको जाने बच्चा बच्चा॥

भूत प्रेत तुम से भय खावें।व्यन्तर राक्षस सब भग जावें॥
महा व्याध मारी न सतावे।महा विकराल काल डर खावे॥

काला नाग होय फन-धारी।या हो शेर भयंकर भारी॥
ना हो कोई बचाने वाला।स्वामी तुम्हीं करो प्रतिपाला॥

Shri Mahaveer Chalisa

अग्नि दावानल सुलग रही हो।तेज हवा से भड़क रही हो॥
नाम तुम्हारा सब दुख खोवे।आग एकदम ठण्डी होवे॥

हिंसामय था भारत सारा।तब तुमने कीना निस्तारा॥
जन्म लिया कुण्डलपुर नगरी।हुई सुखी तब प्रजा सगरी॥

सिद्धारथ जी पिता तुम्हारे।त्रिशला के आँखों के तारे॥
छोड़ सभी झंझट संसारी।स्वामी हुए बाल-ब्रह्मचारी॥

पंचम काल महा-दुखदाई।चाँदनपुर महिमा दिखलाई॥
टीले में अतिशय दिखलाया।एक गाय का दूध गिराया॥

Shri Mahaveer Chalisa

सोच हुआ मन में ग्वाले के।पहुँचा एक फावड़ा लेके॥
सारा टीला खोद बगाया।तब तुमने दर्शन दिखलाया॥

जोधराज को दुख ने घेरा।उसने नाम जपा जब तेरा॥
ठंडा हुआ तोप का गोला।तब सब ने जयकारा बोला॥

मन्त्री ने मन्दिर बनवाया।राजा ने भी द्रव्य लगाया॥
बड़ी धर्मशाला बनवाई।तुमको लाने को ठहराई॥

तुमने तोड़ी बीसों गाड़ी।पहिया खसका नहीं अगाड़ी॥
ग्वाले ने जो हाथ लगाया।फिर तो रथ चलता ही पाया॥

Shri Mahaveer Chalisa

पहिले दिन बैशाख वदी के।रथ जाता है तीर नदी के॥
मीना गूजर सब ही आते।नाच-कूद सब चित उमगाते॥

स्वामी तुमने प्रेम निभाया।ग्वाले का बहु मान बढ़ाया॥
हाथ लगे ग्वाले का जब ही।स्वामी रथ चलता है तब ही॥

मेरी है टूटी सी नैया।तुम बिन कोई नहीं खिवैया॥
मुझ पर स्वामी जरा कृपा कर।मैं हूँ प्रभु तुम्हारा चाकर॥

तुम से मैं अरु कछु नहीं चाहूँ।जन्म-जन्म तेरे दर्शन पाऊँ॥
चालीसे को चन्द्र बनावे।बीर प्रभु को शीश नवावे॥

Shri Mahaveer Chalisa

॥ सोरठा ॥
नित चालीसहि बार,पाठ करे चालीस दिन।
खेय सुगन्ध अपार,वर्धमान के सामने।

होय कुबेर समान,जन्म दरिद्री होय जो।
जिसके नहिं सन्तान,नाम वंश जग में चले।

———–

Read more : यहाँ पढ़ें और सुनें

Sawan Somwar Vrat : महादेव की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार व्रत में इन बातों का रखें ख़ास ख्याल, जानें व्रत में क्या खाएं और क्या नहीं ?

Mahaveer swami ki Aarti : भगवान महावीर की कृपा पाने के लिए पढ़ें 3 मनमोहक आरतियां…

Jain Tirthankar Mahaveer Swami : महावीर स्वामी जी के जन्म के पूर्व ही उनकी माता को मिले थे ये अद्भुत संकेत,, जानिये कुछ रोचक बातें

Shivling par Belpatra ka Mahatva: शिवलिंग पर उल्टा बिल्वपत्र क्यों चढ़ाया जाता है? जाने महत्व तथा अर्पित करते वक़्त कुछ विशेष बातों का ध्यान..

Sawan Somwar kab hai 2025 : कब से शुरू होगा सावन सोमवार? श्रावण माह क्यों है भगवान शिव को अत्यंत प्रिय? जाने तिथि एवं महत्त्व..

Shiv Stuti : “आशुतोष शशांक शेखर” एक ऐसी मनमोहक स्तुति जिसे सुनने मात्र से ही चुटकियों में तय हो जायेगा फर्श से अर्श तक का सफर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Swati Shah, Since 2023, I have been working as an Executive Assistant at IBC24, No.1 News Channel in Madhya Pradesh & Chhattisgarh. I completed my B.Com in 2008 from Pandit Ravishankar Shukla University, Raipur (C.G). While working as an Executive Assistant, I enjoy posting videos in the digital department.